New Parliament Inauguration LIVE : पीएम मोदी ने किया नई संसद भवन का उद्घाटन, लोकसभा में स्थापित हुआ ऐतिहासिक 'सेन्गोल'
New Parliament Inauguration Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को देश के नए संसद भवन का उद्घाटन करने वाले हैं. आइए जानते हैं पीएम मोदी का पूरा प्रोग्राम और आप कहां इसे देख सकते हैं लाइव.
01:24 PM IST
- पीएम मोदी करेंगे नए संसद भवन का उद्घाटन
- संसद भवन में स्थापित होगा सेन्गोल
- विपक्षी पार्टियों ने किया उद्घाटन समारोह का बहिष्कार
live Updates
New Parliament Inauguration Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को देश के सामने नई संसद भवन का उद्घाटन करने जा रहे हैं. इसे लेकर पूरे देश में राजनीतिक पार्टियों के बीच काफी गहमा-गहमी जारी है. जिसमें करीब 25 विपक्षी पार्टियों ने इस समारोह में भाग लेने से इंकार कर दिया है. हालांकि आप लोकतंत्र के इस नए मंदिर के उद्घाटन समारोह में आसानी से शामिल हो सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) कब इस नए संसद भवन का उद्घाटन करने वाले हैं. इस दौरान उनका क्या प्रोग्राम होगा और आप कहां इस समारोह को लाइव देख सकते हैं.
नई संसद की जरूरत थी : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि नई संसद की जरूरत थी. हमें यह भी देखना होगा कि आने वाले समय में सीटों और सांसदों की संख्या में इजाफा होगा. इसलिए यह समय की मांग थी कि एक नई संसद बनाई जाए.
जब भारत आगे बढ़ता है तब दुनिया आगे बढ़ती है
पीएम मोदी ने नई संसद में कहा, "जब भारत आगे बढ़ता है, तो दुनिया आगे बढ़ती है. यह नई संसद भारत के विकास से विश्व के विकास का भी नेतृत्व करेगी."
उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हम पवित्र 'सेन्गोल' के गौरव को पुनर्स्थापित करने में समर्थ हुए हैं. इस सदन में जब भी कार्यवाही शुरू होगी, 'सेन्गोल' हमें प्रेरित करेगा.
पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि संसद में आज पवित्र 'सेन्गोल' स्थापित किया गया. चोल वंश में सेन्गोल न्याय, सदाचार और सुशासन के प्रतीक थे. यह नई संसद आत्मनिर्भर भारत के उदय की गवाह बनेगी.
140 करोड़ लोगों की आकांक्षाओं का प्रतीक : पीएम मोदी
उन्होंने कहा कि नई संसद सिर्फ एक इमारत नहीं है, यह भारत के 140 करोड़ लोगों की आकांक्षाओं का प्रतीक है. यह भारत के दृढ़ संकल्प के बारे में दुनिया को संदेश देता है.
आज का दिन है ऐतिहासिक : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की नई संसद के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि हर देश की विकास यात्रा में कुछ पल ऐसे आते हैं जो अमर हो जाते हैं. 28 मई एक ऐसा दिन है.
75 रुपये का सिक्का हुआ जारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने नई संसद में एक डाक टिकट और 75 रुपये का सिक्का जारी किया.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi releases a stamp and Rs 75 coin in the new Parliament. pic.twitter.com/7YSi1j9dW9
— ANI (@ANI) May 28, 2023
राष्ट्रपति का संदेश पढ़ा गया
राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने नए संसद भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का संदेश पढ़ा.
#WATCH | Rajya Sabha Deputy Chairman Harivansh reads out a message of President Droupadi Murmu in the new Parliament building pic.twitter.com/8kupF9h0h8
— ANI (@ANI) May 28, 2023
#WATCH | Rajya Sabha Deputy Chairman Harivansh reads out a message of Vice-President Jagdeep Dhankhar during the inauguration of new Parliament building pic.twitter.com/uWbkd9gDAg
— ANI (@ANI) May 28, 2023
उपराष्ट्रपति का संदेश पढ़ा गया
राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश ने नए संसद भवन के उद्घाटन के दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का एक संदेश पढ़ा.
राष्ट्रगान से हुई नए लोकसभा की शुरुआत
पीएम मोदी (Narendra Modi) ने नई लोकसभा में समारोह की शुरुआत राष्ट्रगान से की.
#WATCH | PM Modi in the new Lok Sabha, ceremony begins with National Anthem
Members of Parliament, CMs of different States and other dignitaries present pic.twitter.com/mFZoiigvQ8
— ANI (@ANI) May 28, 2023
नए लोकसभा पहुंचे पीएम मोदी
नए संसद भवन (New Parliament House) के लोकसभा में पहुंचे पीएम मोदी (Narendra Modi). उनके साथ ही अन्य संसद सदस्य और विभिन्न राज्यों के सीएम भी पहुंचे.
#WATCH | PM Modi arrives in the Lok Sabha chamber of the new Parliament building as Members of Parliament and CMs of different states assemble. pic.twitter.com/PCYlPHPWgJ
— ANI (@ANI) May 28, 2023
पीएम मोदी ने दी सावकर को श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई संसद में सावरकर जयंती (Savarkar Jayanti ) के अवसर पर वीडी सावरकर को श्रद्धांजलि अर्पित की.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi pays tributes to VD Savarkar on the occasion of Savarkar Jayanti in the new Parliament. pic.twitter.com/CTy8fIPzUG
— ANI (@ANI) May 28, 2023
नई संसद में हुई सर्व धर्म प्रार्थना
देश के नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सर्व-धर्म प्रार्थना का आयोजन हुआ.
#WATCH | 'Sarv-dharma' prayers are underway at the new Parliament building as the inauguration ceremony is led by PM Modi pic.twitter.com/6NyADeDZoM
— ANI (@ANI) May 28, 2023
नए संसद भवन (New Parliament House) के उद्घाटन के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने संसद भवन के निर्माण और विकास में मदद करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया.
#WATCH | PM Narendra Modi felicitates the workers who helped in the building and development of the new Parliament House. pic.twitter.com/r6TkOQp4PX
— ANI (@ANI) May 28, 2023