मेघालय इलेक्शन रिजल्ट 2023 Updates: मेघालय में NPP सबसे बड़ी पार्टी, सीएम कोरनाड संगमा के घर मना जश्न
Meghalaya election results 2023 live updates: मेघालय चुनाव की नतीजे आने शुरू हो गए हैं. शुरुआती रुझानों में सत्तारूढ़ एनपीपी को बढ़त मिल गई है. जानिए मेघालय चुनाव के सबसे तेज नतीजे.
05:41 PM IST
- गुरुवार दो मार्च को मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो रहे हैं. मेघालय में किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिल रहा है. जानिए सबसे तेज नतीजे.
live Updates
Meghalaya election results 2023 live updates: पूर्वोत्तर राज्य मेघालय में 60 में से 59 विधानसभा सीटों (Meghalaya Assembly Elections Results) के लिए 27 फरवरी को मतगणना हुई थी. गुरुवार दो मार्च को मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो रहे हैं. गौरतलब है कि फिलहाल मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी की सरकार है और सीएम कोनराड संगमा हैं. मेघालय विधानसभा चुनाव 2023 में कुल 369 उम्मीदवार मैदान पर थे. मेघालय में UDP पार्टी के उम्मीदवार एच. डी. आर. लिंगदोह के निधन के बाद सोहियोंग विधानसभा सीट पर चुनाव टाल दिया गया था.
24 सीटों पर आगे एनपीपी
शाम पांच बजे तक 59 सीटों में एनपीपी 24 सीटों पर आगे हैं. बीजेपी तीन, कांग्रेस छह, टीएमसी पांच और अन्य 21 सीटों में आगे हैं.
लगातार बढ़ रहा है बीजेपी का वोट शेयर
साल 2013 विधानसभा चुनाव में भाजपा का वोट शेयर 1.3 फीसदी था. साल 2018 विधानसभा चुनाव में ये बढ़कर 9.7 फीसदी हो गया. साल 2023 विधानसभा चुनाव में वोट शेयर बढ़कर 7.63 फीसदी हो गया है.
नेशनल पीपुल्स पार्टी ने 5 सीटों पर जीत हासिल की है और अब तक 20 सीटों पर आगे चल रही है इसके मद्देनजर पार्टी के समर्थकों ने मुख्यमंत्री कोनराड संगमा का स्वागत किया और जश्न मनाया.
#WATCH | Celebrations begin at Meghalaya CM and National People's Party (NPP) chief Conrad Sangma's residence in Shillong.
As per official EC trends, the party has won 6 and is leading on 19 of the total 59 seats in fray. #MeghalayaElections2023 pic.twitter.com/suFhQPB0Fz
— ANI (@ANI) March 2, 2023
इस सीट पर पीछे चल रहे पूर्व सीएम मुकुल संगमा
टीएमसी कैंडिडेट और मेघालय के पूर्व सीएम मुकुल संगमा तिकरिकिल्ला विधानसभा सीट पर पीछे चल रहे हैं. हालांकि, वह अपनी दूसरी सीट सोंगसाक से आगे चल रहे हैं.
मेघालय के सीएम कोनराड संगमा ने कहा, 'हम राज्य की जनता का धन्यवाद देते हैं जिन्होंने हमें वोट दिया. हम कुछ सीटों से पीछे रह गए हैं. ऐसे में हम आखिरी रिजल्ट आने का इंतजार कर रहे हैं. फाइनल रिजल्ट के बाद ही हम आगे का निर्णय लेंगे.'
#WATCH | Tura, Meghalaya | "We'd like to thank the people of the state for having voted for us. We are short on a few numbers, so we'll wait for the final results to come out. We will see what next steps are to be taken based on the final results," says Meghalaya CM Conrad Sangma pic.twitter.com/281euGC6xp
— ANI (@ANI) March 2, 2023
Live Meghalaya Election 2023: रात आठ बजे भाजपा मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी
पूर्वोत्तर के तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र रात आठ बजे भाजपा मुख्यालय जाएंगे। इन तीनों राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों पर वह स्पीच देंगे.
Live Meghalaya Elections 2023: 26 सीटों पर एनपीपी की बढ़त
चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार मेघालय की कुल 59 सीटों के रुझान साफ हो गए हैं. सत्तारूढ़ दल एनपीपी ने पांच सीटों में जीत दर्ज की है. वहीं, 21 सीटों पर आगे हैं. कांग्रेस ने एक सीट पर जीत दर्ज की है और तीन सीटों पर आगे हैं. भाजपा पांच सीटों पर आगे हैं. टीएमसी ने एक सीट जीत दर्ज की है और चार सीटों पर आगे है. 21 सीटों पर अन्य आगे हैं.
Live Meghalaya Elections: सात वोटों से हारे कोनराड संगमा के भाई
दादेनगगरे विधानसभा सीट से एनपीपी के उम्मीदवार और सीएम कोनराड संगमा के भाई जेम्स पांगसांग कोंगकाल संगमा हार गए हैं. टीएमसी के उम्मीदवार रूपा एम मारक ने उन्हें सात वोटों से हरा दिया. जेम्स संगमा को 15,612 वोट मिले. वहीं, रूपा एम मारक को 15,619 वोट मिले.
किरेन रिजिजू ने कहा, पूर्वोत्तर में चलेगा भाजपा का प्रभाव
उत्तर पूर्व में चुनाव के परिणामों पर केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा उत्तर पूर्व में अभी भारतीय जनता पार्टी का ही प्रभाव चलेगा. पीएम नरेंद्र मोदी का काम जनता तक पहुंच रहा है. इसी कारण भाजपा नॉर्थ ईस्ट में चुनाव जीत रही है और उन्हें लोगों का समर्थन मिल रहा है. यही फॉर्मूला है. अगर हम चुनाव जीत रहे हैं इसका मतलब है कि हम लोगों का विश्वास जीत रहे हैं.
The simple reason behind the manner in which BJP is winning in northeast & garnerning people's support, is that the work done by PM Modi is reaching the public. That's the formula. If we're winning elections, it means we're winning people's confidence: Union Minister Kiren Rijiju pic.twitter.com/NvpDrMqfSq
— ANI (@ANI) March 2, 2023
Live Meghalaya Election: सीएम कोनराड संगमा को मिले 10,090 वोट
दक्षिण तुरा विधानसभा सीट पर तीसरे राउंड की काउंटिंग के बाद सीएम कोनराड संगमा को 10,090 वोट मिले हैं. भाजपा के उम्मीदवार बर्नारड एन मारक को 7,260 वोट मिले हैं.
LIVE Meghalaya Election Results 2023: एनपीपी 20 सीटों पर आगे
चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक 57 सीटों पर रुझान साफ हो गए हैं. सत्तारूढ़ दल एनपीपी ने एक सीट जीत ली है और 22 सीटों पर आगे है. टीएमसी पांच सीटों पर आगे हैं. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पांच-पांच सीटों पर आगे हैं. अन्य 20 सीटों पर आगे हैं.
एनपीपी को 20 सीटें पर बढ़त
मेघालय की 59 में से 56 सीटों पर एनपीपी 20, टीएमसी 15, बीजेपी सात, कांग्रेस सात और टीएमसी 13 और अन्य नौ सीटों पर आगे हैं.
LIVE Meghalaya Election Results 2023: 24 सीटों पर NPP आगे
ताजा रुझानों के मुताबिक मेघालय की 59 सीटों पर एनपीपी 24 सीट, टीएमसी चार सीटें, कांग्रेस पांच, बीजेपी सात और अन्य 19 सीटों पर आगे हैं.
LIVE Meghalaya Election Results 2023: दूसरे राउंड के बाद कोनराड संगमा आगे
चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक दक्षिण तुरा विधानसभा सीट में दूसरे राउंड के बाद सीएम कोनराड संगमा को 5,879 वोट मिले हैं. बीजेपी के बर्नारड एन.मारक को 5,371 वोट मिले हैं. अभी दो राउंड की काउंटिंग बची है.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा ये बात
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से पूछा गया कि मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा के चुनाव के नतीजों साल 2024 आम चुनाव के नतीजों के संकेत देते हैं? इस पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'नहीं, नॉर्थ ईस्ट पार्टियों केंद्र सरकार के ट्रेंड्स के अनुसार चलती है लेकिन, कई नेता नेशनल पॉलिटिक्स के प्रति कमिटेड हैं. वे कांग्रेस, धर्मनिरपेक्ष पार्टियों, लोकतंत्र और संविधान का समर्थन करते हैं. उन्हें लगता है कि कांग्रेस और गठबंधन को आगे आकर सरकार बनानी चाहिए.
No. Usually, northeast parties go with Central Govt trends but many leaders are committed to national politics. They support Congress,secular parties, democracy & constitution: Congress chief on if poll-results in Meghalaya, Nagaland & Tripura would be reflection of 2024 LS polls pic.twitter.com/ZoS6nkAxIf
— ANI (@ANI) March 2, 2023