Landslide in Maharashtra: भूस्खलन की चपेट में आया रायगढ़ जिले का गांव, 4 की मौत, कई मलबे में फंसे...CM ने की ये घोषणा
बुधवार को देर रात करीब ढाई बजे जब लोग सो रहे थे, तभी काल ने उन पर हमला कर दिया. सोते समय यहां एक पहाड़ी बड़ा हिस्सा गांव पर गिर गया.
Image- ANI
Image- ANI
बुधवार की रात महाराष्ट्र के रायगढ़ के इरशालवाड़ी गांव पर एक बड़ी आपदा लेकर आई. बुधवार को देर रात करीब ढाई बजे जब लोग सो रहे थे, तभी काल ने उन पर हमला कर दिया. सोते समय यहां एक पहाड़ी बड़ा हिस्सा गांव पर गिर गया. गांव के तमाम लोग इसकी चपेट में आ गए. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, वहीं काफी लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं. आधी रात को हुए इस हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
क्या कहना है सीएम का
खालापुर तहसील के इरशालवाड़ी गांव में हुए भूस्खलन के मामले पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि यहां पर 45-47 घर हैं जिसमें से 15-17 घर मलबे के नीचे आ गए हैं और अब तक 4 लोगों की मृत्यु हुई है. बचाव अभियान लगातार जारी है. इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी फोन पर जानकारी ली है और केंद्र की तरफ से हर तरह की मदद का आश्वासन दिया है.
#WATCH यहां पर 45-47 घर हैं जिसमें से 15-17 घर मलबे के नीचे आ गए हैं और अब तक 4 लोगों की मृत्यु हुई है। बचाव अभियान जारी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस परिस्थिति के बारे में फोन पर जानकारी ली है। जो भी सहायता की जरूरत है वो केंद्र की तरफ से आवश्य मिलेगा। सभी लोग बचाव… pic.twitter.com/0IpBIlW4ou
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 20, 2023
मृतकों के परिवारों को 5-5 रुपए दिए जाने की घोषणा
सीएम एकनाथ शिंदे ने आधी रात को हुई इस घटना पर दुख जताया है, साथ ही मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपए दिए जाने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने हादसे में घायल हुए सभी लोगों के इलाज का खर्च सरकार की तरफ से उठाए जाने की भी बात कही है. रायगढ़ के संरक्षक मंत्री उदय सामंत ने कहा कि अब तक कम से कम चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि 25 को बचा लिया गया है.
Landslide in Raigad | CM Eknath Shinde has announced that Rs 5 lakh each will be given to the families of the deceased and the government will bear the cost of treatment of the injured: Maharashtra CMO https://t.co/r26rmMtmHm pic.twitter.com/a7p4hSPs1z
— ANI (@ANI) July 20, 2023
युद्ध स्तर पर बचाव कार्य जारी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
शुरुआती जानकारी के अनुसार गांव का 90% हिस्सा मलबे में समा गया है. बताया जा रहा है कि इस गांव में आदिवासी घरों की बड़ी बस्ती रहती है.हताहतों, मौतों या फंसे हुए लोगों की सटीक संख्या का पता अभी तक नहीं चल सका है. लेकिन करीब 120 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. रायगढ़ जिला प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और बचाव कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है. चूंकि मिट्टी अभी भी ऊपर गिर रही है, ऐसे में बचावकर्मी भी खतरे में हैं.
मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
राज्य के कुछ हिस्सों में लगातार बारिश के बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को रायगढ़ के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया है. जिला प्रशासन ने भूस्खलन की घटना के बाद बचाव अभियान में गैर सरकारी संगठनों से आगे आकर राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की सहायता करने की अपील की है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:07 AM IST