पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री इस्तेमाल करते थे ये निजी कार, ₹5000 का लोन लेकर खरीदी थी, अब भी यहां खड़ी है उनकी गाड़ी
Lal Bahadur Shastri Death Anniversary 2023: पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की कार (Lal Bahadur Shastri Fiet car) का नंबर DLE 6 है. शास्त्री जी ने अपने राजनीतिक जीवन में परिवहन मंत्री की भी जिम्मेदारी निभाई थी.
Lal Bahadur Shastri Death Anniversary 2023: पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) के बारे में ज्यादातर लोग जानते हैं, उनके बारे में पढ़ा है. उनसे जुड़ी कई कहानियां हैं. इनमें से एक है उनकी कार से जुड़ी एक कहानी. साल 1965 में लाल बहादुर शास्त्री ने निजी इस्तेमाल के लिए एक फिएट कार खरीदी थी. आपको बता दें, उन्होंने यह कार पंजाब नेशनल बैंक से 5000 रुपये लोन लेकर खरीदी थी. लेकिन अफसोस, कार (Lal Bahadur Shastri Fiet car) खरीदने के अगले साल ही 11 जनवरी 1966 को उनकी मृत्यु ताशकंद (उज्बेकिस्तान) में हो गई थी.आज भी यह कार उनके दिल्ली स्थित निवास पर खड़ी है.
पत्नी ने चुकाया था बकाया कार लोन
पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) ने कार का लोन जल्दी अप्रूव होने पर पंजाब नेशनल बैंक से कहा था कि यही सुविधा इसी तरह आम लोगों को भी मिलनी चाहिए. शास्त्रीजी के निधन के बाद बैंक ने उनकी पत्नी को बकाया लोन चुकाने के लिए पत्र लिखा था.
इस पर उनकी पत्नी ललिता देवी ने बाद में फैमिली पेंशन की मदद से बैंक का एक-एक रुपया चुकाया था. पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की कार (Lal Bahadur Shastri Fiet car) का नंबर DLE 6 है. शास्त्री जी ने अपने राजनीतिक जीवन में परिवहन मंत्री की भी जिम्मेदारी निभाई थी.
11 जनवरी 1966 को हो गया था निधन
पूर्व पीएम लालबहादुर शास्त्री का ताशकंद में 11 जनवरी 1966 को आधिकारिक दौरे के दौरान निधन (Lal Bahadur Shastri Death Anniversary) हो गया था. शास्त्रीजी का जन्म 2 अक्टूबर 1904 को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से सात मील दूर एक छोटे से रेलवे टाउन, मुगलसराय में हुआ था. पूर्व पीएम लालबहादुर शास्त्री रेल मंत्री, परिवहन एवं संचार मंत्री; वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री, गृह मंत्री और जवाहर लाल नेहरू जी की बीमारी के दौरान बिना विभाग के मंत्री का पद भी संभाल चुके हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें