Laal Singh Chaddha Collection on Day 3: आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा भारतीय सिनेमाघरों में काफी सुस्त दिखाई दे रही है. हालांकि, रिलीज के तीसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म के कलेक्शन में उछाल देखने को मिला. वीकेंड की वजह से लाल सिंह चड्ढा ने शनिवार को भारतीय सिनेमाघरों में 9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जो शुक्रवार के मुकाबले 1.74 करोड़ रुपये ज्यादा है. हालांकि, शनिवार का कलेक्शन गुरुवार के कलेक्शन की तुलना में 2.7 करोड़ रुपये कम है. लाल सिंह चड्ढा ने गुरुवार को 11.70 करोड़, शुक्रवार को 7.26 करोड़ और फिर शनिवार को 9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म ने रिलीज के तीन बाद कुल 27.96 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.

कलेक्शन के मामले में अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन कर रही निराश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं दूसरी तरफ, लाल सिंह चड्ढा के साथ ही रिलीज हुई अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की फिल्म रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) बॉक्स ऑफिस पर लगातार तीसरे दिन भी सुस्त रही. वीकेंड के बावजूद फिल्म ने शनिवार को कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया. अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन शनिवार को भारतीय सिनेमाघरों में सिर्फ 6.51 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर पाई. हालांकि, शनिवार का कलेक्शन शुक्रवार की तुलना में ज्यादा रहा लेकिन गुरुवार की तुलना में ये काफी कम रहा. रक्षा बंधन ने रिलीज के दिन यानी गुरुवार को 8.20 करोड़, शुक्रवार को 6.40 करोड़ और शनिवार को 6.51 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इस तरह फिल्म ने तीन दिनों में कुल 21.11 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.

रविवार और सोमवार को बढ़ सकता है कलेक्शन

आने वाले दिनों में आमिर और अक्षय की फिल्मों के कलेक्शन की बात करें तो रविवार को कमाई का ग्राफ बढ़ सकता है. इसके अलावा सोमवार को भी फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोतरी देखी जा सकती है. लेकिन तीन दिनों के कलेक्शन को देखकर ऐसा माना जा रहा है कि आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा, अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन से कमाई के मामले में आगे रह सकती है.