70th Miss Universe 2021 Crown And Price Money: चंडीगढ़ की बेटी हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe 2021) का ताज अपने नाम किया. हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) से पहले 1994 में सुष्मिता सेन और 2000 में लारा दत्ता मिस यूनिवर्स बन चुकी हैं. इस ताज को जीतने के बाद से ही हरनाज सोशल मीडिया पर तेजी के साथ ट्रेंड करने लगीं. लोगों ने गूगल पर भी उन्हें और अधिक जानने के लिए उनसे जुड़ी कई चीजों को सर्च करना शुरू कर दिया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गूगल ट्रेंड में हरनाज कौर संधू का नाम टॉप पर रहा. इजरायल में हुए कार्यक्रम में हरनाज को मिस यूनिवर्स 2021 चुने जाते ही पूरे भारत में खुशी की लहर दौड़ गई. 21 साल बाद किसी भारतीय को यह खिताब मिला है.  यूनिवर्स का क्राउन पहनते ही हरनाज ने कहा “चक दे फट्टे इंडिया”. जिसके बाद सबने तालियां बजाकर उन्हें जीत की बधाइयां दी. इस जीत के बाद दुनिया भर में लाखों लोगों ने उन्हें Google पर खोजना शुरू कर दिया.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

हरनाज को लेकर गूगल पर कई चीजें हुई सर्च 

मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe 2021) को लेकर अधिक जानकारी पाने की इच्छुक लोगों ने उन्हें लेकर गूगल में काफी कुछ सर्च किया. हरनाज संधू को लेकर गूगल पर किए जाने वाले सर्च में अलग-अलग तरह के विषय शामिल थे. उनकी उम्र, कद, पारिवारिक पृष्ठभूमि, माता-पिता, जीवनी, धर्म से लेकर उनकी बिकनी तस्वीरों तक को लोगों ने गूगल पर खोजना शुरू कर दिया. बता दें कि हरनाज कौर संधू मूल रूप से पंजाब के गुरदासपुर की रहने वाली हैं. 

तेजी से बढ़ रहे हैं हरनाज के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स

लोगों ने उनके इंस्टाग्राम हैंडल को भी देखना शुरू कर दिया. इसमें कोई हैरानी की बात नहीं होगी कि मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद से उनकी फैन फॉलोइंग कई गुना बढ़ गई है. उनकी जीत के बाद हरनाज के फॉलोअर्स 290 हजार से बढ़कर 16 लाख से ज्यादा हो गए हैं. इसके अलावा भारतीय ऐश्वर्या राय, लारा दत्ता, मानुषी छिल्लर के साथ ही पिछले विजेताओं के बारे में सर्च किया गया. बता दें कि मिस यून‍िवर्स बनने के बाद हरनाज संधू ने अब तक के सबसे महंगे ताज को पहनने का काम किया. हरनाज संधू के माथे पर सजे ताज की कीमत 5 मिल‍ियन यूएस डॉलर्स जो कि भारतीय करेंसी के अनुसार 37 करोड़ रुपये से भी अध‍िक है.