गाय के गोबर से बना खादी प्राकृतिक पेंट्स को NHT से मिला सर्टिफिकेशन, आम पेंट के मुकाबले सस्ता और इको-फ्रेंडली
Khadi Prakritik Paint: खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने कहा कि एनटीएच द्वारा किए गए व्यापक परीक्षण ने पुष्टि की है कि इमल्शन पेंट कड़े BIS 15489:2013 मानकों को पूरा करता है, जबकि डिस्टेंपर पेंट BIS 428:2013 मानकों का अनुपालन करता है.
Khadi Prakritik Paint: खादी प्राकृतिक इमल्शन और डिस्टेंपर पेंट को सरकारी गुणवत्ता आश्वासन निकाय नेशनल टेस्ट हाउस (NHT) ने भारतीय मानक के अनुरूप प्रमाणित किया गया है. खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने कहा कि एनटीएच द्वारा किए गए व्यापक परीक्षण ने पुष्टि की है कि इमल्शन पेंट कड़े BIS 15489:2013 मानकों को पूरा करता है, जबकि डिस्टेंपर पेंट BIS 428:2013 मानकों का अनुपालन करता है.
खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) द्वारा निर्मित ये पेंट अनुप्रयोग गुणों, पतलापन, सूखने में लगने वाले समय और सफाई के परीक्षण में सफल रहे. मंत्रालय ने कहा कि ये पेंट चार घंटे से भी कम समय में सूख गए और एक समान और चिकनी फिनिश दी.
ये भी पढ़ें- ऑर्डर के दम दौड़ेगा ये Auto Stock, ब्रोकरेज ने दिया नया टारगेट, 2 साल में 140% से ज्यादा उछला
1 साल में 3 लाख लीटर से अधिक पेंट और डिस्टेंपर बिके
उन्होंने कहा कि ये उत्पाद सफेद रंग में उपलब्ध हैं, जिन्हें अन्य रंगों में भी रंगा जा सकता है. बयान में कहा गया है कि पिछले वर्ष 3 लाख लीटर से अधिक पेंट और डिस्टेंपर बेचे गए. मंत्रालय ने हालांकि तुलनात्मक आंकड़े नहीं दिए. केवीआईसी एक वैधानिक निकाय है जो गांव आधारित उद्योगों को बढ़ावा देता है.