KGF Chapter 2 Box Office Collection latest Updates: केजीएफ चेप्टर 2 (KGF Chapter 2) बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमाने में सफल रही है. इस शुक्रवार, 29 अप्रैल को थियेटर्स में एक नहीं बल्कि दो फिल्मों रिलीज की गई है. अजय देवगन और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'रनवे 34' और दूसरी टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया की फिल्म हीरोपंति 2 को रिलीज कर दिया गया है. लेकिन केजीएफ चेप्टर 2 (KGF Chapter 2) के आगे इनकी कमाई पर क्या असर रहेगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केजीएफ 2 पहले से ही सिनेमाघरों में राज कर रही है. ऐसे में कोई भी नई फिल्म इस समय दर्शकों पर अपना असर छोड़ने में सफल नहीं हो पा रही है. पिछले शुक्रवार शाहिद कपूर की रिलीज जर्सी फिल्म का भी बाक्स ऑफिस पर बुरा हाल रहा था. वहीं अगर केजीएफ की बात करें तो फिल्म हर एक नए दिन के साथ कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड कायम कर रही है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें 

400 करोड़ के करीब पहुंची यश की केजीएफ

फिल्म की कमाई 16वें दिन भी रुकने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म ने 16वें दिन भारत में 7 करोड़ का बिजनेस किया है. फिल्म के हिंदी वर्जन ने 350 का आंकड़ा पार कर लिया है. आने वाले कुछ दिनों में यह फिल्म हिंदी डब में 400 करोड़ से अधिक की कमाई कर एक नया रिकॉर्ड कायम कर लेगी. 14 अप्रैल को कन्नड़, तमिल, तेलुगू, हिंदी और मलयालम भाषा में केजीएफ चेप्टर 2 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. 

वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में भी आगे निकली केजीएफ चेप्टर 2

वहीं वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में भी केजीएफ चेप्टर 2 तेजी से आगे बढ़ रही है. अब तक सबसे अधिक आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ ने 2070.30 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई की है. इसके बाद ‘बाहुबली 2’ ने 1788.06 करोड़ रुपये कमाए है. जबकि ‘आरआरआर’ 1103 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. केजीएफ चेप्टर 2 जल्द ही आरआरआर को पछाड़ इस रेस में आगे निकल सकती है.