KGF 2 OTT Release: थियेटर के बाद अब इस ओटीटी पर मचेगी रॉकी भाई की धूम, जानिए कहां और कैसे देख सकेंगे
KGF Chapter 2 OTT Release: सुपरस्टार यश की फिल्म KGF Chapter 2 16 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज हो गई है.
KGF Chapter 2 OTT Release: कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचाने के बाद अब आपके ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धूम मचाने को तैयार है. दर्शक इसे आज से ही ओटीटी प्लेटफॉर्म अपनेजन प्राइम वीडियो पर देख सकेंगे. हालांकि इसे देखने के लिए प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन काफी नहीं होगा.
अमेजन प्राइम ने बताया कि दर्शकों के लिए 16 मई से KGF Chapter 2 उनके प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हो चुकी है. सुपरस्टार यश की यह मूवी दर्शकों के लिए अर्ली एक्सेस रेंटल मॉडल में उपलब्ध है. यानि दर्शके फिल्म को रेंट पर लेकर देख सकेंगे. इसके लिए उन्हें 199 रुपये का शुल्क देना होगा.
प्राइम मेंबरशिप जरूरी नहीं
KGF Chapter 2 का मजा उन दर्शकों को भी मिलेगा, जिनके पास प्राइम मेंबरशिप नहीं है. उन्हें सिर्फ एक बार 199 रुपये की राशि चुकाकर फिल्म का मजा मिलेगा. एक बार पेमेंट करने पर दर्शक इसे 30 दिनों तक अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं.
इन भाषाओं में हुई रिलीज
अमेजन प्राइम पर केजीएफ चैप्टर 2 पांच भाषाओं में रिलीज की गई है. जिसमें हिंदी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयाली भाषा शामिल है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
फिल्म ने तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड
सुपरस्टार यश कि फिल्म ने देश में कमाई के सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है फिल्म ने केवल हिंदी बेल्ट में 400 करोड़ रुपये से अधिक का बिजनेस किया है और फिल्म का कुल कलेक्शन 1000 करोड़ रुपये से अधिक रहा है.