Box Office: 47 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर कायम है 'केजीएफ 2' का जलवा, कमा लिए 1238 करोड़
KGF Chapter 2 box office collection Day 47: रिलीज के 47 दिनों बाद भी फिल्म का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है.'केजीएफ: चैप्टर 2' के बाद कई नई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी.
KGF Chapter 2 box office collection Day 47: कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म 'केजीएफ: चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) का जलवा बरकरार है. रिलीज के लगभग 47 दिन बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. रिलीज के 47 दिनों बाद भी फिल्म का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है.'केजीएफ: चैप्टर 2' के बाद कई नई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी. लेकिन यश की जबरदस्त एक्शन के आगे अधिकतर फिल्म अपनी छाप छोड़ने में नाकाम ही नजर आई.
'केजीएफ: चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) ने रिलीज के पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमाना शुरू कर दिया था. फिल्म की जबरदस्त कलेक्शन को देखते हुए इसका जल्द ही ओटीटी प्रीमियम भी कर दिया गया. अमेजन प्राइम ने 16 मई को केजीएफ को रिलीज किया गया. इससे पहले फिल्म के पहले भाग को भी दर्शकों से भरपूर प्यार मिला था. पहले पार्ट की सफलता के बाद ही मेकर्स ने इसके दूसरे भाग की घोषणा की थी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
फिल्म की हो चुकी है 1238 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई
ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबलन ने फिल्म के कलेक्शन को लेकर ट्वीट किया. ट्वीट के मुताबिक फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1238 करोड़ रुपये से अधिक हो चुका है. मनोबाला ने अपने ट्वीट में बताया कि केजीएफ चैप्टर 2 वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस सप्ताह 1 से 5 के बीच 1210.53 करोड़ रुपए, छठे वीक 19.84 करोड़, 7वें सप्ताह भी फिल्म लगातार दर्शकों को थिएटर में लाने का काम कर रही है.
इस साल बॉक्स ऑफिस पर साउथ फिल्मों का रहा है राज
इस साल साउथ की फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर दमदार प्रदर्शन कर रही है. इस साल की बात करें तो सबसे पहले पुष्पा फिर आरआरआर और अब केजीएफ ने अपनी जबरदस्त कमाई से सबका होश उड़ाने का काम कर रही है. वहीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप-10 फिल्मों की बात करें तो इस लिस्ट में दंगल, बाहुबली-2, आरआरआर, बजरंगी भाईजान, सीक्रेट सुपरस्टार, पीके, केजीएफ चैप्टर-2, 2.0, बाहुबली और सुल्तान शामिल है.