रिलीज से पहले ही KGF 2 ने मचाया धमाल, एडवांस बुकिंग से ही फिल्म हुई मालामाल, तोड़ा RRR का रिकॉर्ड
KGF 2 Box Office advance booking: फिल्म ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग से 20 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है.

एडवांस बुकिंग से हो रही है फिल्म की जबरदस्त कमाई. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
KGF 2 Box Office advance booking: केजीएफ 2 (KGF 2) 14 अप्रैल 2022 को रिलीज होने को तैयार है. केजीएफ (KGF) के सीक्वेल केजीएफ 2 (KGF 2) को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों में इस फिल्म के टिकट बहुत ही महंगे दामों में बेचे जा रहे हैं.
कुशल गुप्ता ने फिल्म को लेकर जी बिजनेस को बताया कि पीवीआर को इस फिल्म से जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है. फिल्म ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग से 20 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है. केजीएफ 2 का इंतजार लंबे समय से फैंस कर रहे हैं, लेकिन कोरोना काल के कारण फिल्म के रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया था.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW

बिना एक भी टिकट बेचे पैसेंजर्स से कमा लिए ₹2.70 करोड़, जानें कैसे सेंट्रल रेलवे ने कर दिया ये कारनामा

वीकेंड में इस कंपनी को महाराष्ट्र सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर, सालभर में दिया 265% रिटर्न, शेयर पर रखें नजर

Income Tax के रडार पर हैं 40 हजार टैक्सपेयर्स, जानिए इन्होंने की क्या गलती, जिसके चलते होने वाली है कार्रवाई!

45 के करीब पहुंच गई है उम्र और अब तक नहीं की रिटायरमेंट प्लानिंग? ये तरीका आजमाइए, 60 तक जोड़ लेंगे सवा करोड़ से ज्यादा
एडवांस बुकिंग से हो रही है फिल्म की जबरदस्त कमाई
केजीएफ 2 अपने पहले हफ्ते में ही कमाई के कई बड़े रिकॉर्ड बना सकती है. कुशल गुप्ता के मुताबिक फिल्म के हिंदी वर्जन के लिए कुल 11 करोड़ रुपये का एडवांस बुकिंग कर लिया गया है. एस एस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म आरआरआर ने अपने रिलीज के पहले दिन हिंदी वर्जन में पांच करोड़ की कमाई थी, जिससे कई आगे अब यश की केजीएफ निकलते हुए दिखाई दे रही है.
🎬📽️क्यों एक्शन में PVR?
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 12, 2022
किस फिल्म का लोगों को इंतजार?
किस फिल्म से PVR को होगा फायदा?💫
जानिए सारी डिटेल्स कुशल गुप्ता से...@KushalGupta44 @vijaychopra7 #PVRCinemas #PVR pic.twitter.com/BDULnnBJAi
1500 से दो हजार रुपये तक है टिकट के दाम
इतना ही नहीं दिल्ली, मुंबई और बैंग्लुरु जैसे शहरों में इस फिल्म के लिए लोग 1500 से दो हजार रुपये तक खर्च करने को तैयार है. इन शहरों के मॉर्निंग शोज की टिकटों को 2000 रुपये में बेचा रहा है. इसके बावजूद भी लोगों को टिकट मिलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रिलीज से पहले ही फिल्म का टिकट धड़ाधड़ बिकने से यह तो तय है कि यह फिल्म कमाई के मामले में काफी आगे निकलने वाली है.
04:09 PM IST