Karanataka Election 2023, Zee News Opinion Poll: कर्नाटक का किंग कौन? ओपिनियन पोल में आए चौंकाने वाले नतीजे, जानिए किसकी बन सकती है सरकार
Karnataka Elections 2023, Zee News and MATRIZE Opinion Poll: कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों पर 10 मई को वोटिंग होगी. 13 मई 2023 को नतीजों की घोषणा की जाएगी. इससे पहले जी न्यूज ने अपने ओपिनियल पोल के जरिए जनता की नब्ज टटोलने की कोशिश की है. जानिए क्या कहता है कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 का ओपिनियन पोल.
Karnataka Elections 2023, Zee News and MATRIZE Opinion Poll: कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के लिए 10 मई को वोटिंग होगी. वहीं, 13 मई 2023 को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस चुनावी मैदान में हैं. आखिरी चरण में भाजपा की तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस की तरफ से अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और सोनिया गांधी भी चुनाव प्रचार के लिए आए हैं. वोटिंग से पहले ZEE NEWS and MATRIZE आपके लिए जनता का मूड बताने वाला ओपीनियन पोल लेकर आया है.
Karanataka Elections 2023, Zee News and MATRIZE Opinion Poll: सर्वे में कितने लोग शामिल
कर्नाटक की जनता की नब्ज को टटोलने के लिए ZEE NEWS and MATRIZE ने अपने ओपिनियन पोल में 224 सीटों पर कुल तीन लाख 36 हजार लोगों से सवाल पूछा है. 29 मार्च से लेकर पांच मई तक प्रदेश की हर एक सीट पर 1500 मतदाताओं से सवाल पूछा गया है. इन सवालों के जवाब के आधार पर मार्जिन ऑफ एरर प्लस, माइनस पांच फीसदी है. ओपनियन पोल में प्रियंका गांधी, राहुल गांधी के चुनाव प्रचार, बजरंगदल पर बैन का मुद्दा और पीएम मोदी की रोड शो और रैलियों पर सवाल पूछे गए हैं. हालांकि, आपको बता दें कि ये सिर्फ ओपिनियन पोल है, आखिरी चुनावी नतीजे नहीं हैं.
Karanataka Elections 2023, Zee News and MATRIZE Opinion Poll: बीजेपी बन सकती है सबसे बड़ी पार्टी
TRENDING NOW
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
ZEE NEWS and MATRIZE के ओपिनियन के मुताबिक बीजेपी एक बार फिर कर्नाटक में सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है. यही नहीं बीजेपी अकेले दम पर बहुमत के जादुई आंकड़े को भी छू सकती है. ओपिनियन पोल के मुताबिक बीजेपी को कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 103 से 118 सीट मिल सकती है. वहीं, विपक्षी दल कांग्रेस को 82 से 97 सीट मिलने की उम्मीद है. पूर्व पीएम एच.डी देवागौड़ा की पार्टी जनता दल सेक्युलर को 28 से 33 सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य के खाते में एक से चार सीटें आ सकती है. आपको बता दें कि कर्नाटक में बहुमत का आंकड़ा 113 है.
Karanataka Elections 2023, Zee News and MATRIZE Opinion Poll: किस पार्टी को कितना वोट शेयर ?
सर्वे के मुताबिक बीजेपी को चुनाव में 42 फीसदी, कांग्रेस को 41 फीसदी और जेडीएस को 14 फीसदी वोट मिल सकता है. अन्य को तीन फीसदी वोट मिल सकता है. भाजपा, कांग्रेस और जेडीएस ने अपने-अपने घोषणा पत्र जारी कर दिए हैं. सर्वे में सवाल पूछा गया कि किस पार्टी का घोषणा पत्र सबसे अधिक प्रभावशाली हैं? 41 फीसदी लोगों ने बीजेपी के घोषणा पत्र को प्रभावशाली बताया है. 40 फीसदी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को प्रभावशाली और 14 फीसदी को जेडीएस का घोषणा पत्र प्रभावशाली बताया है. पांच फीसदी को किसी भी पार्टी का घोषणा पत्र पसंद नहीं आया है.
Karanataka Elections 2023, Zee News and MATRIZE Opinion Poll: पीएम नरेंद्र मोदी साबित होंगे गेम चेंजर?
पीएम नरेंद्र मोदी कर्नाटक में रैलियों और रोड शो के जरिए बीजेपी के पक्ष में जमकर प्रचार कर रहे हैं. ओपिनियल पोल में जब जनता से सवाल पूछा गया कि, 'क्या कर्नाटक में पीएम मोदी बीजेपी के लिए गेम चेंजर साबित होंगे?' इस पर 54 फीसदी लोगों ने हां में जवाब दिया. 28 फीसदी लोगों ने कहा कि कुछ हद तक ही पीएम मोदी गेम चेंजर साबित होंगे. वहीं, 18 फीसदी लोगों का मानना था कि पीएम मोदी गेम चेंजर साबित नहीं होंगे.
Karanataka Elections 2023, Zee News and MATRIZE Opinion Poll: बजरंग दल पर बैन का मुद्दा कितना प्रभावशाली?
ओपिनियन पोल में कर्नाटक के मतदाताओं से पूछा गया, 'कांग्रेस द्वारा बजरंग दल पर बैन लगाने के ऐलान का असर क्या होग? 44 फीसदी लोगों को मानना था कि इससे कांग्रेस को नुकसान होगा. 22 फीसदी लोगों का मानना था इससे कांग्रेस को फायदा होगा. 19 फीसदी का कहना था कि चुनाव में इसक कोई फर्क नहीं पड़ेगा. 15 फीसदी का कहना था कि इस पर फिलहाल कुछ भी कहना अभी मुश्किल है.
Karanataka Elections 2023, Zee News and MATRIZE Opinion Poll: बजरंग दल के मुद्दे का क्या होगा असर?
ओपिनियन पोल में कर्नाटक की जनता से हमारा अगला सवाल था कि क्या बजरंग दल पर बैन के कांग्रेस के ऐलान का क्या असर होगा? इसके जवाब में 22% लोगों ने कहा कि इस ऐलान से कांग्रेस को फायदा होगा. हालांकि इससे दोगुने यानी 44% लोगों ने माना कि इस वादे से चुनाव में कांग्रेस को नुकसान हो सकता है. वहीं 19% लोग ऐसे भी थे जिन्होंने कहा कि इससे चुनाव में कोई फर्क नहीं पड़ेगा. जबकि 15% लोगों ने कहा कि इस मामले में कुछ भी कहना मुश्किल है.
Karanataka Elections 2023, Zee News and MATRIZE Opinion Poll: किस पार्टी ने किया कर्नाटक का विकास?
ओपिनियल पोल में मतदाताओं से पूछा गया कि किस दल की सरकार ने कर्नाटक में ज्यादा विकास किया है? 36 फीसदी लोगों ने माना है कि बीजेपी की सरकार ने राज्य का सबसे अधिक विकास किया है. 31 फीसदी लोगों का मानना है कि कांग्रेस ने राज्य में विकास किया है. 11 फीसदी लोगों के मुताबिक जेडीएस ने राज्य का बेहतर विकास किया है. 22 फीसदी लोगों की राय में तीनों ही दलों ने राज्य का विकास किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ZEE NEWS और MATRIZE के ओपिनियन पोल में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के प्रचार से जुड़ा सवाल भी पूछा. मतदाताओं से पूछा गया कि प्रियंका और राहुल गांधी के प्रचार से कांग्रेस पार्टी को कितना ज्यादा फायदा हुआ? 28 फीसदी लोगों का कहना था कि कांग्रेस को फायदा हुआ है. 34 फीसदी का मानना है कि इससे कुछ हद तक ही फायदा हो सकता है. वहीं 38 फीसदी लोगों का मानना था कि इससे कांग्रेस को कोई भी फायदा नहीं होगा.
11:08 PM IST