'जुमांजीः द नेक्स्ट लेवल' ने रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. इस मूवी को दर्शकों ने काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिया है. यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई थी. इस मूवी में ड्वेन जॉनसन (Dwayne Johnson) अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मूवी ने की इतनी कमाई

ड्वेन जॉनसन (Dwayne Johnson) की इस मूवी ने पहले ही दिन 6.25 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. वहीं, दूसरे दिन मूवी ने लगभग 8.25 करोड़ रुपए की कमाई की.  'जुमांजीः द नेक्स्ट लेवल' (Jumanji: The Next Level) ने भारत में केवल दो दिनों में 14.50 करोड़ रुपए की बंपर कमाई की. 

ड्वेन जॉनसन को लोगों ने किया काफी पसंद

ड्वेन जॉनसन (Dwayne Johnson) की फिल्म 'जुमांजीः द नेक्स्ट लेवल' (Jumanji: The Next Level) को लोगों में काफी क्रेज देखा गया. हॉलीवुड की यह मूवी एक्शन और पूरे रोमांच से भरी हुई है. इस फिल्म में ड्वेन जॉनसन की एक्टिंग काफी शानदार है. इसके साथ ही कैरन गिलन को भी लोगों ने काफी पसंद किया. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

हॉलीवुड की कई मूवी से इंस्पायर है

इस मूवी का सभी दर्शकों को काफी लंबे वक्त से इंतजार था. इस मूवी की कहानी स्पेंसर, बेथनी, फ्रिज और मार्था की है. इस मूवी के सीन और स्टोरी हॉलीवुड की कई मूवी से इंस्पायर हैं. इसके साथ ही मूवी में पुरानी कहानी गेम को भी काफी दिखाया गया है.