Jobs News: साल 2023 में पांच में से चार भारतीय प्रोफेशनल्स (Indian Professionals) नौकरी बदलने पर विचार कर रहे हैं. वे खासतौर से उन पदों में रुचि रखते हैं जो अच्छे भुगतान के साथ-साथ महत्वपूर्ण कार्य-जीवन संतुलन और लचीलेपन की गुंजाइश देते हैं. एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. न्यूज एजेंसी IANS की खबर के मुताबिक, पेशेवर सामाजिक नेटवर्क सेवा लिंक्डइन के आर्थिक ग्राफ के आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर 2021 की तुलना में पिछले महीने यानी दिसंबर, 2022 में भारत में नियुक्ति स्तर 23 प्रतिशत धीमा रहा.

इस उम्र के प्रोफेशनल्स हैं ज्यादा तैयार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबर के मुताबिक, लिंक्डइन की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में इस साल पांच में से चार यानी 80 प्रतिशत पेशेवर नौकरी (Jobs) बदलने के बारे में सोच रहे हैं. उपभोक्ता अनुसंधान ने 30 नवंबर, 2022 और दो दिसंबर, 2022 के बीच 18 साल या उससे ज्यादा उम्र के 2,007 कर्मचारियों पर अध्ययन किया. रिपोर्ट के मुताबिक, 45-54 आयु वर्ग के 64 प्रतिशत की तुलना में 18-24 आयु वर्ग के 88 प्रतिशत पेशेवर (Indian Professionals) नौकरी बदलने (Job change)पर विचार कर रहे हैं.

सही वेतन और कार्य-जीवन संतुलन है प्राथमिकता

लिंक्डइन करियर विशेषज्ञ और लिंक्डइन इंडिया की संपादकीय प्रमुख नीरजिता बनर्जी ने कहा कि भारतीय वर्कफोर्स चुनौतीपूर्ण आर्थिक स्थितियों के बावजूद आगे बढ़ने के लिए अपनी क्षमताओं पर भरोसा कर रहे हैं. यह स्पष्ट है कि महामारी के बाद से पेशेवरों (Jobs) ने लचीलेपन को महत्व दिया है, और हम इसे आगामी वर्ष के लिए उनके नजरिये में देख सकते हैं. बनर्जी ने आगे कहा कि पेशेवर आदर्श भूमिका के लिए प्रयास कर रहे हैं, जहां सही वेतन मिले और कार्य-जीवन संतुलन हो.

भारतीय कंपनियां देंगी सैलरी हाइक

दुनिया में आर्थिक स्थिति बेशक तंग है. लेकिन भारतीय नौकरीपेशा (Indian Professionals)के लिए राहत भरी खबर है. साल 2023 में लोगों को सैलरी में अच्छी बढ़ोतरी (Salary Hike)मिल सकती है. एक सर्वे के मुताबिक, भारतीय कंपनियां (jobs in Indian companies)इस साल वेतन में औसतन 9.8 फीसदी तक की वृद्धि कर सकती है. यह पिछले साल 2022 में हुए 9.4 फीसदी की वृद्धि से थोड़ा ज्यादा है. कोर्न फेरी के लेटेस्ट सर्वे के मुताबिक, टॉप स्किल्ड कर्मचारियों के लिए सैलरी हाइक कहीं ज्यादा होगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें