ATF Price: जेट फ्यूल की कीमतों में आई बड़ी गिरावट, सस्ता होगा हवाई सफर
ATF Price: जेट फ्यूल की कीमतों में 1 अगस्त से 12 फीसदी की गिरावट आई है. इससे हवाई यात्रा सस्ता होने के कयास लगाए जा रहे हैं.
ATF Price: अगस्त की पहली तारीख आम आदमी के लिए दोहरी खुशी लेकर आई है. एक तरफ LPG गैस सिलेंडर सस्ता हुआ है तो दूसरी ओर जेट फ्यूल के रेट में 12 फीसदी की कटौती की गई है. जल्द ही उनके लिए हवाई सफर सस्ता हो सकता है. दरअसल, जेट फ्यूल के रेट में 12 फीसदी की कटौती की गई है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, दिल्ली में जेट फ्यूल का भाव 121915.57 रुपए प्रति किलोलीटर है. कोलकाता का भाव 128425.21 रुपए प्रति लीटर है. मुंबई का भाव 120875.86 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई का भाव 126516.29 रुपए प्रति लीटर है.
एयरलाइन का 40 फीसदी खर्च केवल फ्यूल पर
हवाई किराया साधी जेट फ्यूल रेट पर निर्भर होता है. एयरलाइन के ऑपरेशनल कॉस्ट में जेट फ्यूल का योगदान करीब 40 फीसदी होता है. जेट ईंधन (Jet Fuel) की कीमतों को हर महीने की पहली और 16 तारीख को संशोधित किया जाता है, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में समान दरों के आधार पर पेट्रोल और डीजल की दरों को दैनिक संशोधित किया जाता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
जेट फ्यूल के रेट में लगातार कटौती बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के भाव (Crude oil price) में गिरावट के कारण जेट फ्यूल के भाव में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. 16 जुलाई को एयर टर्बाइन फ्यूल यानी (ATF rate) के भाव में 2.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी. सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने जेट फ्यूल (Jet fuel price today) के भाव में 3084.94 रुपए प्रति किलोलीटर की कमी की थी. इस गिरावट के बाद एटीएफ का भाव गिरकर 138147.93 रुपए प्रति किलोलीटर रह गया था. दिल्ली में अब तक एटीएफ 138147.95 रुपए प्रति किलोलीटर और मुंबई में 137095.74 रुपए प्रति किलोलीटर था.