JEE Mains Session 2 Result: जेईई मेन्स सेशन 2 का रिजल्ट जारी, jeemain.nta.nic.in पर ऐसे करें चेक
JEE Mains 2023 results session 2 Result announced: जेईई मेन्स सेशन 2 परीक्षा के कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म हो गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मैन्स सेशन 2 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. कैंडिडेट्स रिजल्ट jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं.
JEE Mains 2023 results session 2 Result announced: संयुक्त प्रवेश परीक्षा यानी JEE मेन्स 2023 सेशन 2 के कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म हुआ. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेंस का रिजल्ट जारी कर दिया है. कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं. गौरतलब है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जेईई मेन्स की परीक्षा 6, 8 , 10 , 11, 12, 13 और 15 अप्रैल, 2023 को देश भर के कई परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी.
JEE Mains Session 2 Result How to check: ऐसे चेक करें जेईई मेन्स 2023 सेशन 2 रिजल्ट
जेईई मेन्स सेशन 2 एग्जाम के रिजल्ट के साथ-साथ फाइन आंसर की भी जारी की जाती है. यदि आंसर की में किसी सवाल का जवाब नहीं दिया गया है एनटीए के नियमों के मुताबिक कैंडिडेट्स को मार्क्स दिए जाएंगे.
रिजल्ट चेक करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
- जेईई मेन्स सेशन 2 रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले jeemain.nta.nic.in पर विजिट करें.
- JEE Mains 2023 सेशन 2 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. अपनी लॉग इन डीटेल्स भरें.
- आपके स्क्रीन के सामने जेईई मेन्स सेशन 2 का रिजल्ट आ जाएगा.
- जेईई मेन्स आंसर की को चेक करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लें.
JEE Mains Result 2023 Rechecking: नहीं मिलेगा रीचेकिंग या पुनर्मूल्यांकन का मौका
जेईई मेन्स के कैंडिडेट्स को रिजल्ट के पुनर्मूल्यांकन का मौका नहीं मिलेगा. यानी कॉपी की दोबारा जांच नहीं की जाएगी. यही नहीं, इसे लेकर कैंडिडेट्स के साथ किसी भी तरह का कोई भी पत्राचार नहीं किया जाएगा. जेईई मेन्स 2023 परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के 90 दिनों तक रखा जा सकता है. स्कोरकार्ड में फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स के एनटीए स्कोर लिखे होंगे. इसके अलावा टोटल एनटीए स्कोर भी दर्ज होगा. इसके अलावा कैंडिडेट्स की ऑल इंडिया रैंक भी लिखी होगी.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
JEE Mains Result 2023 Counselling: इन संस्थानों में मिलता है एडमिशन
जेईई मेन्स एग्जाम के रिजल्ट के जरिए कैंडिडेट्स ट्रिपल आईटी, एनआईटी और दूसरे केंद्रीय वित्त पोषित संस्थानों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं, आईआईटी में प्रवेश के लिए JoSAA / सीएसएबी काउंसलिंग के लिए अप्लाई करना होगा. ये आईआईटी के लिए एक सिंगल विंडो है जो जेईई एडवांस का रिजल्ट घोषित होने के बाद शुरू होता है. जोसा के जरिए सीट अलॉटमेंट होने के बाद CSAB काउंसलिंग शुरू होती है.
12:30 PM IST