JEE Main Exam 2023: जेईई मेन 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 13 भाषाओं में होगी परीक्षा, पढ़े पूरी डीटेल
JEE Mains 2023: जेईई मेन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. छात्र ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
JEE Main Exam 2023: जेईई मेन 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 13 भाषाओं में होगी परीक्षा, पढ़े पूरी डीटेल
JEE Main Exam 2023: जेईई मेन 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 13 भाषाओं में होगी परीक्षा, पढ़े पूरी डीटेल
JEE Main 2023 Registration: NTA ने जेईई मेन 2023 परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जिसमें एनटीए ने बताया है कि परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. वहीं परीक्षा का आयोजन 24, 25, 27, 28, 29, 30, एवं 31 जनवरी 2023 को किया जाएगा. छात्र ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. केवल ऑनलाइन मोड से ही आवेदन जमा किया जा सकता है. अन्य किसी माध्यम से एप्लीकेशन स्वीकार नहीं किया जाएंगें. वहीं एनटीए ने स्पष्ट रूप से कहा है कि छात्र किसी भी परिस्थिति में 1 से ज़्यादा आवेदन पत्र न भरें. ऐसे छात्रों पर कार्यवाही भी की जा सकती है, जो एक से अधिक आवेदन पत्र भरेंगे.
13 भाषाओं में होगी परीक्षा
यह परीक्षा 13 भाषाओं में होगी. जिसमें अंग्रेजी, हिंदी, असमी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और ऊर्दू है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दो सत्रों में होगा जेईई मेन 2023
शैक्षणिक सत्र 2023-24 में जेईई मेन दो सत्रों में आयोजित किया जायेगा. पहला सत्र जनवरी व दूसरा सत्र अप्रैल में होगा. जेईई मेन के पहले सत्र में केवल सत्र एक दिखायी देगा और अभ्यर्थी इसका विकल्प चुन सकते हैं. अगले सत्र में, सत्र दो दिखायी देगा. अभ्यर्थी सत्र का विकल्प चुन सकते हैं. सत्र दो के लिए आवेदन विंडो फिर से खोली जायेगी. आवेदन www.jeemain.nta.nic.in पर जाकर कर सकते हैं. परीक्षा दो पाली में होगी. फर्स्ट पाली नौ से 12 और दूसरी पाली तीन से छह बजे शाम तक चलेगी.
हेल्पलाइन नंबर
एनटीए ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. जिस किसी भी छात्र को आवेदन में कोई भी समस्या हो तो वे, इस नंबर 011 – 40759000 / 011 – 69227700 पर संपर्क कर सकते हैं या jeemain@nta.ac.in पर मेल भेज सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन: 15 से 12 जनवरी रात नौ बजे तक
परीक्षा तिथियां: 24, 25, 27, 28, 29, 30 व 31 जनवरी 2023
यहां देखें पूरा नोटिस
10:51 AM IST