JEE Main 2023 Admit Card: आज जारी हो सकते हैं जेईई मेन के एडमिट कार्ड, देखें एग्जाम शेड्यूल, ऐसे कर सकते हैं चेक
JEE Main 2023 Admit Card: एनटीए आज जेईई मेन का एडमिट कार्ड जारी कर सकता है. परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
JEE Main 2023 Admit Card: आज जारी हो सकते हैं जेईई मेन के एडमिट कार्ड, देखें एग्जाम शेड्यूल, ऐसे कर सकते हैं चेक
JEE Main 2023 Admit Card: आज जारी हो सकते हैं जेईई मेन के एडमिट कार्ड, देखें एग्जाम शेड्यूल, ऐसे कर सकते हैं चेक
JEE Main Admit Card 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज यानी 20 जनवरी 2023 जेईई मेन परीक्षा का एडमिट कार्ड रिलीज कर सकती है. कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही एनटीए ने जेईई मेन की तारीखों में भी बदलाव किया है.
24 जनवरी से होगी परीक्षा
जेईई मेन की परीक्षा 24 जनवरी 2023 से शुरू होगी. 24 जनवरी से 1 फरवरी तक परीक्षाएं चलेंगी.
ये है एग्जाम शेड्यूल
रिवाइज्ड शेड्यूल के मुताबिक जेईई मेन एग्जाम 24, 25, 28, 29, 30, 31 जनवरी और 01 फरवरी 2023 के दिन आयोजित किया जाएगा.
दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
जेईई मेन की परीक्षा दो शिफ्टों में होगी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से लेकर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक की होगी. 28 जनवरी को केवल दूसरी शिफ्ट में एग्जाम होगा. इस दिन बी.आर्क परीक्षा ली जाएगी.
ऐसा रहेगा पेपर पैटर्न
जेईई मेन 2023 के पेपर पैटर्न में बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) और संख्यात्मक प्रश्न शामिल होंगे. पेपर 1- जेईई मेन के बीई, बी टेक पेपर में तीन खंड शामिल होंगे - गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान और इसमें 90 प्रश्न शामिल होंगे. पेपर 2 ए- बी आर्क पेपर में तीन खंड होंगे - गणित, एप्टीट्यूड टेस्ट और ड्राइंग और इसमें 82 प्रश्न होंगे. जबकि पेपर 2 बी- जेईई मेन परीक्षा के बी प्लानिंग पेपर में गणित, एप्टीट्यूड टेस्ट और योजना आधारित प्रश्न शामिल होंगे और इसमें 105 प्रश्न होंगे.
परीक्षा तारीख आगे बढ़ाने की मांग
जेईई मेन परीक्षा की तारीखें कई एग्जाम के साथ क्लैश हो रही हैं. इस बीच परीक्षा आगे बढ़ाने की डिमांड भी बढ़ रही है. जैसे बीएसईबी यानी बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं 01 फरवरी से आयोजित होंगी. इस दिन मैथ्स और हिंदी का पेपर है. इसी कारण से एग्जाम आगे बढ़ाने की मांग हो रही है.
13 भाषाओं में होगी परीक्षा
परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषाओं में आयोजित किया जाएगा.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
- अब सबसे नीचे Candidate Activity नाम के सेक्शन में देखें.
- अब Download JEE Main (2023) Admit Card पर क्लिक करें, एक नया पेज खुलेगा.
- यहां Application No, Date of Birth, Enter Security Pin, और Security Pin डाल
- सबमिट करें और एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.
इस डिटेल्स की होगी जरूरत
उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर लॉगइन करना होगा. इसके बाद जेईई मेन आवेदन संख्या, जन्म तिथि और अन्य क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी. इसके बाद प्रवेश पत्र उनकी स्क्रीन पर दिखेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
10:44 AM IST