JEE Advance Registration: जेईई एडवांस में रजिस्ट्रेशन के जान लें ये नियम, ये कैंडिडेट्स भी कर सकते हैं अप्लाई
JEE Advance Registration: जेईई मेन्स सेशन 2 का रिजल्ट जारी हो गया है. टॉप ढाई लाख कैंडिडेट्स 30 अप्रैल से एडवांस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. जानिए कौन कैंडिडेट्स कितनी बार कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन.
NTA JEE Advance Registration 2023 Eligibility Criteria: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जेईई मेन्स सेशन 2 का रिजल्ट जारी हो गया है. 30 अप्रैल 2023 से जेईई एडवांस का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. जेईई मेन्स सेशन 2 में सफल होने वाले ढाई लाख उम्मीदवार जेईई एडवांस के लिए रजिस्टर कर सकते हैं. जेईई एडवांस की परीक्षा चार जून को आयोजित की जाएगी. वहीं, एडमिट कार्ड 29 मई को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हो जाएगा. जेईई एडवांस की परीक्षा में रजिस्ट्रेशन करने के लिए जानिए क्या है मापदंड और कितनी बार कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन.
JEE Advance 2023 Registration: दो साल तक कर सकते हैं आवेदन
जेईई एडवांस के लिए कैंडिडेट्स लगातार दो साल तक आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 10 फीसदी , ओबीसी वर्ग के लिए 27 फीसदी, एससी वर्ग के लिए 15 फीसदी, 7.5 फीसदी एसटी और दिव्यांगों के लिए पांच फीसदी आरक्षण की व्यवस्था होगी. जेईई एडवांस के लिए आयु सीमा भी निर्धारित की गई है. उम्मीदवार का जन्म एक अक्टूबर 1988 या उसके बाद होना चाहिए. वहीं, एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांग कैंडिडेट्स को आयु सीमा में पांच फीसदी की छूट दी गई है.
JEE Advance Registration: ऐसे करें जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन
- जेईई एडवांस परीक्षा के रजिस्ट्रेशन के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
- जेईई एडवांस की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर विजिट करें.
- वेबसाइट पर JEE Advanced 2023 रिजस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें.
- जेईई मेन्स 2023 के लॉग इन आईडी और पासवर्ड के जरिए रजिस्ट्रेशन करें.
- अपने डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड करें. जेईई एडवांस की एप्लिकेशन फीस भरें.
- भविष्य के लिए एप्लिकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
JEE Advance Registration: ये लोग भी कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
जेईई एडवांस 2023 परीक्षा के लिए वे उम्मीदवार भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं जिन्हें JOSAA 2022 के जरिए आईआईटी एडमिशन की सीट अलॉट की गई है मगर उन्होंने ऑनलाइन रिपोर्ट नहीं किया. इसके अलावा जिन कैंडिडेट्स ने फाइनल राउंड में नाम वापस ले लिया हो वह भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. वहीं, जिन कैंडिडेट्स की फाइनल राउंड में सीट रद्द हो गई थी वह भी रजिस्टर करवा सकते हैं.
02:35 PM IST