JEE Advance 2023 Registration: इस दिन से शुरू होगी JEE एडवांस रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, jeeadv.ac.in पर ऐसे करें रजिस्टर
JEE Advance How to register: जेईई मेन्स सेशन 2 परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. इस परीक्षा में पास हुए ढाई लाख कैंडिडेट्स जेईई एडवांस की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. जानिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन,
JEE Mains Session 2 Result, How to apply for JEE Advance: जेईई मेन्स सेशन 2 का रिजल्ट आउट हो गया है.इसी के साथ आठ लाख से अधिक छात्रों का इंतजार भी खत्म हो गया है. आपको बता दें कि जेईई मेन्स की परीक्षा को पास करने वाले कैंडिडेट्स 30 अप्रैल से जेईई एडवांस की परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख सात मई 2023 तक है. आपको बता दें कि जेईई एडवांस परीक्षा के जरिए देश के 23 आईआईटी में एडमिशन होता है.
JEE Mains 2023 Advance How to Register: इन स्टेप्स से करें रजिस्ट्रेशन
जेईई मेन्स में सफल होने वाले पहले दो लाख 50 हजार उम्मीदवार जेईई एडवांस के लिए अप्लाई कर सकते हैं. एडवांस परीक्षा चार जून 2023 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो शिफ्टों में होगी. पहली शिफ्ट नौ बजे से 12 बजे तक होगी. वहीं, दूसरी शिफ्ट दोपहर ढाई बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक होगी. जेईई एडवांस में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
- सबसे पहले जेईई एडवांस की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर विजिट करें.
- वेबसाइट पर JEE Advanced 2023 रिजस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें.
- जेईई मेन्स 2023 के लॉग इन आईडी और पासवर्ड के जरिए रजिस्ट्रेशन करें.
- अपने डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड करें.
- जेईई एडवांस की एप्लिकेशन फीस भरें.
- भविष्य के लिए एप्लिकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें.
JEE Mains Session 2 Result: ऐसे डाउनलोड करें अपना जेईई मेन्स सेशन 2 का स्कोरकार्ड
- जेईई मेन्स की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
- होम पेज पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
- अपने लॉग इन क्रेडेंशियल्स जैसे एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
- अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसे सुरक्षित रख लें.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
JEE Advance Examination Pattern: जेईई एडवांस का एग्जाम पैटर्न
जेईई एडवांस के एग्जाम पैटर्न की बात करें तो कुल दो पेपर्स होंगे. पेपर 1 सुबह नौ बजे से शुरू होगा और ये दोपहर 12 बजे तक चलेगा. वहीं, पेपर 2 दोपहर ढाई बजे से शुरू होगा और शाम साढ़े पांच बजे तक चलेगा. कैंडिडेट्स को दोनों पेपर में शामिल होने जरूरी है.क्वेश्चन पेपर में दो सेक्शन होंगे. जेईई एडवांस परीक्षा के जरिए 23 आईआईटी की लगभग 16 हजार 538 सीटों पर एडमिशन होता है.
01:37 PM IST