Janmashtami 2022: रक्षाबंधन की तरह जन्माष्टमी को लेकर भी लोगों के मन में कन्फ्यूजन है कि आखिर जन्माष्टमी 18 अगस्त की है या 19 अगस्त की. हालांकि हरियाणा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश ने जन्माष्टमी की छुट्टी में बदलाव किया है. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 18 अगस्त को जन्माष्टमी की छुट्टी का ऐलान किया गया था, लेकिन अब उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सरकार ने 18 अगस्त की जगह 19 अगस्त को जन्माष्टमी की छुट्टी (Janmashtami Holiday) का ऐलान कर दिया है. इसके अलावा हरियाणा राज्य में भी जन्माष्टमी की छुट्टी 19 अगस्त को दी गई है, यानी कि इन तीनों राज्य में लोगों को 18 अगस्त की जगह 19 अगस्त की छुट्टी मिली है. 

योगी सरकार ने बदला अपना फैसला

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हिंदू पंचांग के मुताबिक, 19 अगस्त को जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है, जिसको देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने जन्माष्टमी की छुट्टी में बदलाव किया है. मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन जितेंद्र कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किया है और छुट्टी में बदलाव की जानकारी दी है. 

उत्तराखंड में कब है जन्माष्टमी की छुट्टी

उत्तर प्रदेश की तर्ज पर ही उत्तराखंड में भी जन्माष्टमी की छुट्टी (Janmashtami 2022) 19 अगस्त को दी गई है. उत्तराखंड में भी पहले 18 अगस्त को छुट्टी दी गई थी लेकिन बाद में ये बदलकर 19 अगस्त कर दी गई है. ऐसे में उत्तराखंड में बैंक, स्कूल और सरकारी कार्यालय 19 अगस्त को बंद रहेंगे. 

हरियाणा सरकार ने भी बदला फैसला!

हरियाणा सरकार ने भी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकार की तरह 18 अगस्त की जगह 19 अगस्त को छुट्टी दी गई है. हरियाणा सरकार की ओर से आधिकारिक बयान आया और उसमें बताया गया कि हरियाणा सरकार की ओर से पहले से अधिसूचित 18 अगस्त के बजाय अब जन्माष्टमी के त्योहार के कारण सरकारी कार्यालयों, बोर्डों और निगमों, शैक्षणिक और अन्य संस्थानों में 19 अगस्त को राजपत्रित अवकाश रहेगा. 

मथुरा-वृंदावन में 19 अगस्त को मनाई जाएगी जन्माष्टमी

मथुरा-वृंदावन में 19 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई जाएगी. भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था. इस साल भी कृष्ण जन्माष्टमी 18 और 19 अगस्त को मनाई जाएगी.