जम्मू-कश्मीर में निवेश की तैयारी शुरु, ASSOCHAM ने किया ये ऐलान
औद्योगिक संगठन ASSOCHAM (The Associated Chambers of Commerce of India) ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाए जाने के भारत सरकार के फैसले का स्वागत किया है.
औद्योगिक संगठन ASSOCHAM (The Associated Chambers of Commerce of India) ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाए जाने के भारत सरकार के फैसले का स्वागत किया है. एसोचैम के अध्यक्ष बीके गोयनका ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार का ये बड़ा कदम है. उन्होंने ऐलान किया कि जल्द ही ASSOCHAM जम्मू-कश्मीर में अपना क्षेत्रीय कार्यालय खोलेगा.
इन उद्योगों में होगा निवेश
एसोचैम के अध्यक्ष ने कहा कि सरकार के इस कदम से जम्मू-कश्मीर में विकास को रफ्तार मिलेगी. उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से जम्मू-कश्मीर में पर्यटन, रीयल एस्टेट, फूड प्रोसेसिंग, हैंडीक्राफ्ट और हॉटीकल्चर के क्षेत्र में निवेश की संभावनाएं बढ़ गई हैं. इन उद्योगों में निवेश से जम्मू-कश्मीर में बड़े पैमाने पर रोजगार मिलेगा.
निवेश पर हो सकता है बड़ा ऐलान
जम्मू कश्मीर में निवेश पर मोदी सरकार जल्द कोई बड़ा ऐलान कर सकती है. संभावना जताई जा रही है कि जम्मू-कश्मीर में किसी बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट का ऐलान हो सकता है. इंफास्ट्रक्चर डेवलेपमेंट के जरिए जम्मू कश्मीर की इकॉनोमी को रफ्तार देने का लक्ष्य रखा गया है. सूत्रों के मुताबिक पीएमओ ने सभी अहम मंत्रालयों से नए संभिवत प्रोजेक्ट को शुरु करने के लिए सूची मांगी.
पीएमओ ने मांगी रिपोर्ट
पीएमओ ने सभी मंत्रालयों से मौजूदा चल रहे खासकर इंफ्रा प्रोजेक्ट को लेकर डीटेल्ड रिपोर्ट मंगाई है. मोदी सरकार के एतिहासिक फैसले के बाद संभावना है कि आगामी 15 अगस्त को लाल किले से प्रधानमंत्री मोदी इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर से जुडे कई बडे प्रोजेक्ट का अलान कर सकते हैं. प्रधानमंत्री रोड या हाईवे, रेलवे, फूड पार्क औऱ टूरिज्म को लेकर बडे प्रोजेक्ट का एलान कर सकते हैं.