ISRO ने टाली GISAT-1 की लॉंचिंग, जानिए क्या है कारण
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र (Indian Space Research Organisation- ISRO) ने जीसैट-1 को 5 मार्च को लॉंच करने का अपना कार्यक्रम फिलहाल स्थगित कर दिया है. जीसैट-1 को 05 March को जीएसएलवी-एफ 10 (GSLV-F10) के जरिये लाँच किया जाना था. लेकिन किन्हीं तकनीकी कारणों के चलते फिलहाल इस लॉंचिंग को रोक दिया गया है.
इसरो ने GISAT1 उपग्रह की लांचिंग को टाला (फाइल फोटो)
इसरो ने GISAT1 उपग्रह की लांचिंग को टाला (फाइल फोटो)
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र (Indian Space Research Organisation- ISRO) ने जीसैट-1 को 5 मार्च को लॉंच करने का अपना कार्यक्रम फिलहाल स्थगित कर दिया है. जीसैट-1 को 05 March को जीएसएलवी-एफ 10 (GSLV-F10) के जरिये लाँच किया जाना था. लेकिन किन्हीं तकनीकी कारणों के चलते फिलहाल इस लॉंचिंग को रोक दिया गया है.
18 मिनट बाद कक्षा में स्थापित हो जाएगा उपग्रह
ISRO ने ट्वीटर के जरिए जानकारी दी कि जल्द ही जीसैट-1 की लांचिंग की नई तारीख बताई जाएगी. यह उपग्रह बड़े क्षेत्र की वास्तविक छवि मुहैया कराएगा और इसके साथ ही प्राकृतिक आपदा समेत अलग - अलग तरह की घटनाओं पर नजर रखने या निगरानी करने में मदद कराएगा. बताया जा रहा था कि प्रक्षेपण के 18 मिनट बाद प्रक्षेपण के 18 मिनट बाद जीएसएलवी-एफ10 उपग्रह को उसकी कक्षा में स्थापित कर देगा. यह जीएसएलवी की 14वीं उड़ान होगी. इस सैटेलाइट के जरिए देश के किसी भी हिस्से की रियल टाइम तस्वीरें ली जा सकेंगी.
धरती की तस्वीरें लेगा ये उपग्रह
GISAT1 की लांचिंग का कार्यक्रम 5 मार्च को शाम 5 बजकर 43 मिनट तय किया गया था. ISRO के मुताबिक 2275 किलोग्राम का जीसैट धरती का बहुत जल्दी तस्वीर लेने वाला Geo Imaging Satellite है. उसे जीएसएलएवी एफ 10 उसकी कक्षा में स्थापित करेगा। इस सैटेलाइट को जीएसएलवी-एफ 10 की मदद से जियोसिंक्रोनस ट्रांसफर ऑर्बिट (जीटीओ) में रखा जाएगा. इसके बाद, ऑनबोर्ड प्रपलशन सिस्टम के जरिए यह सैटेलाइट 36 हजार किलोमीटर ऊंचाई वाली अपनी कक्षा में स्थापित हो जाएगा.
Isro गगनयान मिशन पर तेजी से काम कर रहा है
भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी (Indian space research organization-ISRO) गगनयान मिशन को दिसम्बर 2021 में लांच करने की तैयारी कर रहा है. ISRO की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पहले दो मानवरहित मिशन होंगे. ISRO पहला मिशन इसी साल दिसम्बर में भेजेगा. इस मिशन में एक महिला रोबोट को गगनयान में बिठाकर भेजने की तैयारी की जा रही है.
TRENDING NOW
गगनयान मिशन में हॉफ ह्यूमेनॉयड रोबोट भेजा जाएगा
ISRO की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक जो रोबोट गगनयान में भेजा जा रहा है वह एक हॉफ ह्यूमेनॉयड रोबोट है. इसका नाम व्योममित्र (Vyomamitra)रखा गया है. इस ह्यूमेनॉयड रोबोट में मानव शरीर से संबंधित कुछ मशीनें लगाई गई है तो अंतरिक्ष में मानव शरीर पर किस तरह का असर पड़ता है इसका पता लगाएगी. और वैज्ञानिक इस पर अध्ययन करेंगे.
06:29 PM IST