लोकसभा चुनाव और काउंटिंग के दिन EVM मशीन के आस-पास नहीं चलेगा इंटरनेट? जानिए इस वायरल मैसेज की सच्चाई
PIB Fact check: लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हो गया है. तारीखों के ऐलान के बाद से सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव और काउंटिंग के दिन EVM मशीन के आस- इंटरनेट सुविधा बंद रहेगी.
लोकसभा चुनाव और काउंटिंग के दिन EVM मशीन के आस-पास नहीं चलेगा इंटरनेट? जानिए इस वायरल मैसेज की सच्चाई
लोकसभा चुनाव और काउंटिंग के दिन EVM मशीन के आस-पास नहीं चलेगा इंटरनेट? जानिए इस वायरल मैसेज की सच्चाई
PIB Fact check: लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हो गया है. देश के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. लोकसभा चुनाव की 543 सीटों पर मतदान 19 अप्रैल से सात चरण में होंगे. वहीं, चार जून 2024 को आम चुनाव के नतीजों का ऐलान को किया जाएगा. चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव और काउंटिंग के दिन EVM मशीन के आस- इंटरनेट सुविधा बंद रहेगी. तो चलिए जानते हैं इसके पीछे की सच्चाई.
An order issued in the name of @ECISVEEP is making multiple #fake claims regarding the rules for upcoming #LokSabhaElection2024#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) March 15, 2024
✔️This order is #fake
✔️ECI has issued no such letter pic.twitter.com/lfGAS9HOuA
पोलिंग बूथ से जब्त किए जाएंगे फोन
सोशल मीडिया पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्वाचन सदन का आदेश वायरल हो रहा है. जिसमें कहा गया है कि लोकसभा चुनाव के दिन EVM मशीन के 100 मीटर के दायरे में इंटरनेट बंद रहेगा. इसके साथ ही ये भी कहा गया कि वोटिंग रिजल्ट के दिन Jio और VI दूरसंचार सेवाओं को बंद कर दिया जाना जाएगा. फर्जी मतदान प्रक्रिया के दौरान पोलिंग बूथ पर खड़े उम्मीदवारों के पोलिंग एप बैलेट बॉक्स के मोबाइल फोन जब्त कर 100 मीटर दूर रखवा लिए जाएंगे.
क्या कहता है PIB फैक्ट चेक?
PIB फैक्ट चेक ने ट्वीट कर बताया कि लोकसभा चुनाव और काउंटिंग के दिन EVM मशीन के आस-पास इंटरनेट बंद का मैसेज फेक है. इसके साथ ही मोबाइल फोन जब्त कर 100 मीटर दूर रखवा लिए जाएंगे, ये दावा भी फेक है. प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) की फैक्ट चेक में बताया गया कि ऐसे किसी भी मैसेज पर भरोसा न करें.
क्या है PIB फैक्ट चेक?
बता दें कि पीआईबी फैक्ट चेक सोशल मीडिया पर वायरल फेक मैसेज या पोस्ट को सामने लाती है और उनका खंडन करता है. ये सरकारी नीतियों और स्कीमों पर गलत जानकारी का सच सामने लेकर आता है. अगर आप भी किसी वायरल मैसेज का सच जानना चाहते हैं तो 918799711259 इस मोबाइल नंबर या socialmedia@pib.gov.in पर मेल कर सकते हैं.
12:47 PM IST