International Trade Fair: आज से प्रगति मैदान में शुरू हो रहा इंटरनेशनल ट्रेड फेयर, वहां जाने से पहले इन बातों को जानें
International Trade Fair: आज से दिल्ली के प्रगति मैदान में इंटरनेशनल ट्रेड फेयर की शुरुआत हो रही है. 27 नवंबर तक यह मेला चलेगा. दिल्ली के 67 मेट्रो स्टेशन से टिकट खरीदे जा सकते हैं. अगर आप भी जाने के बारे में सोच रहे हैं तो पहले कुछ बातों को जान लें.
International Trade Fair: आज से 41वें इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का आगाज हो रहा है. दिल्ली के प्रगति मैदान में इस मेले का आयोजन किया गया है जो 27 नवंबर तक चलेगा. इस मेले की शुरुआत वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल करेंगे. इस साल मेले का थीम "वोकल फॉर लोकल, लोकल टू ग्लोबल" रखा गया है. इस कार्यक्रम में सभी 29 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश शामिल हो रहे हैं. बिहार, झारखंड और महाराष्ट्र इस मेले का पार्टनर स्टेट है, जबकि उत्तर प्रदेश और केरल फोकस स्टेट के तौर पर रहेंगे. इस मेले में तमाम मंत्रालय, अलग-अलग डिपार्टमेंट, कमोडिटी बोर्ड, PSU शामिल होंगे और अपने अचीवमेंट का प्रदर्शन करेंगे. इसके अलावा अफगानिस्तान, बांग्लादेश, बहराइन, बेलारूस, ईरान, नेपाल, थाइलैंड, टर्की, यूनाइटेड अरब अमीरात, यूके जैसे देश भी शामिल हो रहे हैं. इस मेले में 500 से अधिक डोमेस्टिक और इंटरनेशनल एग्जिबिटर शामिल हो रहे हैं.
67 मेट्रो स्टेशन से टिकट खरीद सकते हैं
दिल्ली के 67 मेट्रो स्टेशन से टिकट खरीदा जा सकता है. आप इन स्टेशनों पर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक ट्रेड फेयर की एंट्री टिकट खरीद सकते हैं. 19 नवंबर से आम लोगों के लिए खुल रहे ट्रेड फेयर में आप सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक घूम सकते हैं.
41st India International Trade Fair-IITF to begin at Pragati Maidan in New Delhi, Commerce and Industry Minister @PiyushGoyal will inaugurate the 14 day mega event. This year the theme of the trade fair is Vocal For Local, Local to Global pic.twitter.com/9cfGYYOOVg
— DD News (@DDNewslive) November 14, 2022
एंट्री टिकट के लिए कितना देना होगा?
14 से 18 नवंबर के बीच- एडल्ट के लिए 500 रुपए और बच्चों के लिए 150 रुपए.
19 नवंबर के बाद- एडल्ट के लिए 80 रुपए, जबकि बच्चों के लिए 40 रुपए की एंट्री फीस होगी.
वीकेंड पर टिकट की कीमत ए़डल्ट के लिए 150 रुपए और बच्चों के लिए 60 रुपए रहेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वित्तीय साक्षरता के लिए SEBI इस मेले में शामिल होगा
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) वित्तीय साक्षरता और निवेशक शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सोमवार से देश की राजधानी में शुरू हो रहे भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में हिस्सा लेगा. बाजार नियामक ने एक बयान में कहा कि इस 14-दिवसीय मेले में बाजार अवसंरचना संगठनों और उद्योग संगठनों की तरफ से बाजार विशेषज्ञों के टॉक शो, क्विज, स्किट और मपेट विजुअल शो के साथ निवेशक जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे. नियामक ने रविवार को एक बयान में कहा, ''सेबी 14-27 नवंबर 2022 तक नयी दिल्ली में होने वाले 41वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ- 2022) में 'भारत का शेयर बाजार' नाम से एक स्टॉल स्थापित कर रहा है.'' इस साल के व्यापार मेले का विषय 'निवेश का अमृतकाल' है.
10:42 AM IST