International Trade Fair 2021: दिल्ली मेट्रो के 65 स्टेशन से खरीदे जा सकेंगे टिकट, मेले का ये रहा शिड्यूल
International Trade Fair 2021: टिकट इन स्टेशन के ग्राहक सेवा केंद्रों से पूर्वाह्न 9 बजे से अपराह्न 4 बजे तक खरीदे जा सकते हैं. अनुमान है कि ट्रेड फेयर में हर रोज करीब 40,000 लोग आएंगे.
मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.
मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.
International Trade Fair 2021: अगर आप दिल्ली (Delhi) में होने वाले इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (Trade Fair 2021) यानी अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में घूमने जाना चाहते हैं तो टिकट खरीदना काफी आसान होगा. भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (India International Trade Fair) के टिकट दिल्ली के 65 मेट्रो स्टेशनों पर उपलब्ध होंगे. इससे लोगों को टिकट खरीदने में कोई दिक्कत नहीं होगी. पीटीआई की खबर के मुताबिक, अधिकारियों ने यह जानकारी दी. इस मेले का आयोजन 14 से 27 नवंबर तक होगा. कोविड-19 के चलते पिछले साल यह मेला आयोजित नहीं हो पाया था.
टिकट की बिक्री की नोट कर लें तारीख
खबर के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने बताया कि वह भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (IITF) के प्रवेश टिकटों की बिक्री 'व्यावसायिक दिनों' (बिजनेस डेज) के लिए 14 नवंबर से शुरू करेगा और 19 नवंबर से आम जनता के लिए टिकटों की बिक्री शुरू की जाएगी. व्यापार मेले के 'व्यावसायिक दिन' 14 से 18 नवंबर तक होंगे और आम जनता 19 से 27 नवंबर तक मेले में आ सकेगी.
कब से कब तक खरीद सकेंगे टिकट
डीएमआरसी ने बताया कि आईआईटीएफ (India International Trade Fair 2021) के प्रवेश टिकट केवल 65 चुनिंदा मेट्रो स्टेशन पर उपलब्ध होंगे. टिकट इन स्टेशन के ग्राहक सेवा केंद्रों से पूर्वाह्न 9 बजे से अपराह्न 4 बजे तक खरीदे जा सकते हैं. अनुमान है कि ट्रेड फेयर में हर रोज करीब 40,000 लोग आएंगे. कोविड-19 प्रोटोकॉल का यहां खास ख्याल रखा जाएगा. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ऑनलाइन भी ले सकते हैं टिकट
दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में लगने वाले इंटरनेशनल ट्रेड फेयर 2021 में टिकटों की बिक्री ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड में खरीदे जा सकेंगे. आप चाहें तो www.bookmyshow.com पोर्टल पर जाकर भी ट्रेड फेयर का टिकट खरीद सकते हैं. सीनियर सिटीजन और दिव्यांगों के लिए कोई एंट्री फीस नहीं है.
09:19 AM IST