आपकी Mental Age बता देगा 12 वाक्यों का ये मजेदार टेस्ट, Anand Mahindra किया ट्वीट, बोले मैंने भी ट्राई किया, अब आप करके देंखें
टेस्ट को हावर्ड यूनिवर्सि टी के School of Psychiatry ने डिजायन किया है. यूनिवर्सिटी का दावा है कि 50 से ज्यादा उम्र के लोग इसे पास नहीं कर पाएंगे. आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर की गई टेस्ट की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है.
जिस तरह आपकी एक शारीरिक उम्र होती है, उसी तरह मानसिक उम्र भी होती है. मानसिक उम्र का मतलब बुद्धिमत्ता की गणना से है जो यह बताता है कि कोई व्यक्ति अपनी आयु के अनुसार कैसा प्रदर्शन कर रहा है. वैसे तो मानसिक आयु को चेक करने के लिए मनोविज्ञान में एक फॉर्मूला होता है, जिसके जरिए किसी भी व्यक्ति की मेंटल एज पता चल जाती है. लेकिन आजकल सोशल मीडिया के जमाने में आपको ऐसी तमाम दिलचस्प चीजें देखने को मिल जाएंगी, जिनके जरिए आप अपनी तमाम क्षमताओं को जांच सकते हैं.
कुछ इसी तरह का एक मजेदार टेस्ट उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ दिनों पहले शेयर किया है. ये टेस्ट आपकी मानसिक उम्र बताने के लिए है. इसे डिजायन करने वाली यूनिवर्सिटी का दावा है कि 50 साल से अधिक उम्र के लोग इसे क्लियर नहीं कर पाएंगे. आनंद महिंद्रा ने इसे शेयर करते हुए बताया है कि उन्होंने खुद पर भी इसे टेस्ट किया है और कोई भी इसे ट्राई करके देख सकता है. आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर की गई टेस्ट की तस्वीर इन दिनों तेजी से वायरल हो रही है.
क्या है इस टेस्ट में
इस टेस्ट को मशहूर हावर्ड यूनिवर्सिटी के School of Psychiatry ने डिजायन किया है. इस टेस्ट के जरिए व्यक्ति अपनी मानसिक उम्र का पता लगा सकता है. यूनिवर्सिटी का दावा है कि 50 से ज्यादा उम्र के लोग इसे पास नहीं कर पाएंगे. इस टेस्ट में कुल 12 वाक्य हैं जिन्हें दिए गए निर्देशों के साथ तेज आवाज में बिना किसी गलती के पढ़कर दिखाना है. इसके बाद आपको ऊपर से लेकर नीचे तक हर वाक्य का सिर्फ तीसरा शब्द पढ़कर दिखाना है. हावर्ड यूनिवर्सिटी के हिसाब से अगर आप इसे पास नहीं कर पाते हैं तो आप मानसिक रूप से बूढ़े हो चुके हैं.
आनंद महिंद्रा भी हुए प्रभावित
इस टेस्ट से खुद आनंद महिंद्रा भी काफी प्रभावित हुए हैं. इसके बाद उन्होंने लोगों के लिए ये टेस्ट ट्विविटर पर शेयर किया है. टेस्ट को शेयर करते समय उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि ' मुझे मानना पड़ेगा कि इस टेस्ट को शानदार तरीके से बनाया गया है. एक दोस्त ने मुझे ये ट्राई करने के लिए कहा और परिणाम में कोई विवाद ही नहीं था.'