दिल्ली एयरपोर्ट पर शुक्रवार रात एक बड़ा हादसा होने से टल गया. दिल्‍ली से बेंगलुरु जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट के इंजन में आग लग गई.  उस समय फ्लाइट में चालक दल के सदस्‍यों समेत 184 लोग सवार थे. फ्लाइट टेक ऑफ करने ही वाली थी कि तभी यात्रियों को विमान के इंजन से निकलती आग दिखाई दी. इसके बाद पायलट ने खतरे को भांपते हुए फ्लाइट को रनवे पर ही रोक दिया और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला. सभी यात्री सुरक्षित हैं. 

पैसेंजर ने बनाया वीडियो 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंडिगो की फ्लाइट संख्‍या 6E-2131 के इंजन में आग लगने का ये वीडियो खुद फ्लाइट में सवार एक पैसेंजर ने बनाया है. वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि प्लेन टेक ऑफ के लिए रनवे पर दौड़ता है, तभी अचानक चिंगारी उठती है और वो देखते ही देखते आग का रूप ले लेती है. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

पायलट ने सूझ-बूझ से लिया फैसला

जिस वक्‍त ये घटना घटी उस समय प्‍लेन में 177 यात्री और 7 चालक दल के सदस्‍य सवार थे. रनवे पर फ्लाइट में आग लगते ही हवाई अड्डे पर फुल इमरजेंसी घोषित कर दी गई.पायलट ने सूझ बूझ से फैसला लेते हुए विमान को फौरन रनवे पर ही रोक दिया. इसके बाद यात्रियों को फ्लाइट से सुरक्षित बाहर निकाला गया. लेकिन अगर समय पर पायलट ने फ्लाइट रोकने का फैसला न किया होता तो बड़ा हादसा हो सकता था.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

एयरलाइन ने तकनीकी खराबी को बताया वजह

फिलहाल सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. फिलहाल इस मामले में इंडिगो की तरफ से जारी बयान में एयरलाइन ने इस घटना की वजह तकनीकी खराबी बताई है. अभी के लिए एयरलाइन द्वारा यात्रियों के लिए एक दूसरे विमान का इंतजाम किया गया है. वहीं इंडिगो ने इस घटना के लिए यात्रियों से माफी मांग ली है.