ठंड के दौरान कोहरा बढ़ने पर भी उत्तर प्रदेश में बसों की रफ्तार नहीं थमेगी. यूपी (UP) रोडवेज ने अपनी बसों में ऑल वेदर लाइट लगवाना शुरू कर दिया है. पहले चरण में प्रयागराज (Prayagraj) की सभी 65 रात में चलने वाली बसों में ऑल वेदर लाइट लगा दी गई है. इसकी मदद से घने कोहरे में भी ड्राइवर बसों को आसानी से चला सकेंगे. इससे दुर्घटना होने की संभावना भी कम होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल सर्दियों का मौसम शुरू होने के साथ ही प्रदेश के तमाम स्थानों पर स्मॉग के बाद अब संभावित कोहरे से निपटने के लिए रेलवे और रोडवेज दोनों ही तैयारी कर रहे हैं. 

कैसे करेगा काम

प्रयागराज के क्षेत्रीय प्रबंधक सीबी राम के मुताबिक ऑल वेदर लाइट में बसों में एक खास तरह का बल्ब लगाया गया है. यह बल्ब कोहरे के हिसाब से खुद को एडजस्ट करता है. जितना घना कोहरा होगा बल्ब से उतनी ही तेज पीली रोशनी निकलेगी. इससे कोहरे का प्रभाव काफी हद तक कम हो जाता है. इससे ड्राइवर को साफ दिखाई देता है. 

उन्होंने बताया कि अभी प्रयागराज की 65 रात्रिकालीन बसों में ड्राइवर साइड वाले बाहरी हिस्से में यह लाइट लगाई गई है. अधिकारियों के मुताबिक प्रयागराज के सिविल लाइंस, प्रयाग, जीरोरोड, लीडर रोड, लालगंज, बादशाहपुर, मिर्जापुर और प्रतापगढ़ की सभी 522 रोडवेज की बसों में यह लाइट लगाई जाएगी. इस महीने के आखिरी तक सभी बसों में यह लाइट लगवा दी जाएगा.

रेलवे ने भी किया इंतजाम

ट्रेनों में फॉग सेफ (Fog safe) डिवाइस लगाई गई है. इससे इंजन के पायलट तक सिग्नल की जानकारी ऑडियो और वीडियो के जरिए आसानी से पहुंच सकेगी. इससे वे आसानी से ट्रेन को चला पाएंगे.