पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के यार्ड में पुल बंगश तथा मिठाई पुल पर मरम्मत का काम किया जाना है. इस काम के चलते कई रेलगाड़ियां प्रभावित रहेंगी. यहां पर 03-03 घंटे के 06 ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाने हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये गाड़ियां रहेंगी रद्द

इस मरम्मत के काम के चलते रेलवे ने पानीपत से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली ईएमयू ट्रेन को 15 से 20 सितम्बर तक रद्द रखने का निर्णय लिया है. वहीं नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से कुरुक्षेत्र के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन केा 21 सितम्बर तक रद्द करने का निर्णय लिया गया है. पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से फारुखनगर के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन 17 व 19 सितम्बर को रद्द रहेगी.

ये रेलगाड़ियां आंशिक तौर पर रहेंगी प्रभावित

खुर्जा से शकूरबस्ती के बीच चलने वाली ईएमयू ट्रेून 20 सितम्बर तक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ही अपनी सेवा समाप्त कर देगी. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शकूरबस्ती तक इस गाड़ी की सेवाओं को रद्द किया गया है. वहीं शकूरबस्ती से गाजियाबाद के बीच चलने वाली ईएमयू ट्रेन इस दौरान नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ही अपनी सेवा प्रारंभ करेगी. वहीं 15, 17, 19 व 20 सितम्बर को पलवल से शकूरबस्ती के बीच चलने वाली ईएमयू ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टशन पर ही अपनी सेवा समाप्त करेगी.