रेलवे के दिल्ली मंडल की ओर से दिल्ली से अम्बाला सेक्शन पर नया पैनल लगाने के लिए तरावड़ी रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम करने की घोषणा की है. इस काम के चलते 22 व 23 सितम्बर को कई रेलगाड़ियां प्रभावित रहेंगी. इस काम का सबसे अधिक असर पंजाब की ओर जाने वाली रेलगाड़ियों पर पड़ेगा. ऐसे में विशेष तौर पर पंजाब की ओर जाने वाले रेल यात्री घर से निकलने के पहले अपनी गाड़ी की स्थिति जरूर जांच लें.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये रेलगाड़ियां रहेंगी रद्द

रेलवे ने नॉन इंटरलॉकिंग के काम के चलते अमृतसर - नई दिल्ली - अमृतसर एक्सप्रेस को 23 सितम्बर को रद्द करने की घोषणा की है. नई दिल्ली रेलसे स्टेशन से कुरुक्षेत्र के बीच चलने वाली ईएमयू रेलगाड़ी भी 22 व 23 सितम्बर को रद्द रहेगी.

इन गाड़ियों मार्ग में किया गया बदलाव

 दिल्ली से अम्बाला सेक्शन पर नॉन इंटरलॉकिंग के काम के चलते पांच रेलगाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से पठानकोट जंग्शन के बीच चलने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को 23 सितम्बर को पुरानी दिल्ली- रोहतक- जाखल- लुधियाना हो कर चलाने का निर्णय लिया गया है. वहीं साईंनगर से शिरड़ी से कालका के बीच चलने वाली सुपरफास्ट एकसप्रेस ट्रेन को 22 सितम्बर को नई दिल्ली - रोहतक - कुरुक्षेत्र हो कर चलाने का निर्णय लिया गया है. अमृतसर से कटिहार के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को अम्बाला कैंट- सहारनपुर - मेरठ हो कर चलाने का निर्णय लिया गया है.