Indian passport making fees : क्या आप पासपोर्ट बनवाने की सोच रहे हैं ? अगर हां, तो इसके लिए बाकी डॉक्यूमेंटेशन के अलावा आपको अलग-अलग पात्र योग्यता के मुताबिक फीस भी चुकानी होती है. पासपोर्ट (passport) कई तरह से बनते हैं. इसमें उम्र के मुताबिक, भी पासपोर्ट बनते हैं. इसी के मुताबिक फीस भी तय होते हैं. यहां पासपोर्ट ऑफिस के ऑफिशियल कैलकुलेटर के जरिये समझ लेते हैं कि किसको कितना शुल्क लगता है और कौन का पासपोर्ट बनवाना सबसे ज्यादा महंगा पड़ता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

18 साल या उससे ज्यादा उम्र वालों के लिए

अगर आप 18 साल या उससे ज्यादा उम्र के हैं और आपको सामान्य फ्रेश पासपोर्ट (fresh passport) बनवाना है तो आपको 36 पेज के पासपोर्ट के लिए 1500 रुपये फी चुकाने होंगे. अगर आप यही पासपोर्ट 60 पेज का लेते हैं तो आपको 2000 रुपये लगेंगे. 

यही पासपोर्ट अगर Tatkal में बनवाते हैं तो 

36 पेज के लिए - 3500 रुपये

60 पेज के लिए  - 4000 रुपये देने होंगे.

15 साल से कम उम्र के वालों के लिए

अगर आप 15 साल से कम के हैं तो सामान्य फ्रेश पासपोर्ट बनवाना है तो आपको 1000 रुपये फी चुकाने होंगे. अगर आप यही पासपोर्ट तत्काल (tatkal passport) में बनवाते हैं तो आपको 3000 रुपये लगेंगे.

15 से 18 साल की उम्र वालों के लिए

अगर आपकी उम्र 15 से 18 साल के बीच है और आप सामान्य फ्रेश पासपोर्ट 5 साल या 18 साल की उम्र पूरी होने तक के लिए बनवाना चाहते हैं तो आपको 1000 रुपये लगेंगे. अगर आप यही तत्काल पासपोर्ट बनवाते हैं तो 3000 रुपये लगेंगे.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

सबसे महंगा पड़ता है तत्काल पासपोर्ट

तत्काल पासपोर्ट बनवाना सबसे महंगा (Indian passport making fees) पड़ता है. इसमें आपको 4000 रुपये तक चुकाने होते हैं. हालांकि यह आपको बहुत जल्दी बनकर मिल भी जाता है. इसी तरह, अगर आप रीइश्यू कराते हैं तो भी आपको इसी तरह फीस चुकाने होते हैं.