10Kg का कंपोजिट सिलेंडर लाई इंडियन ऑयल, वजन 50% कम, कितनी बची है गैस पता चल जाता है लेवल
Indian oil new 10kg composite cylinder: परंपरागत सिलेंडर के मुकाबले इंडियन ऑयल (Indian oil) का नया कंपोजिट सिलेंडर कई मायनों में फायदेमंद है.
आप इसमें गैस कितनी बची है, उसका लेवल चेक कर सकते हैं.
आप इसमें गैस कितनी बची है, उसका लेवल चेक कर सकते हैं.
Indian oil new 10kg composite cylinder: रसोई में खाना बनाने के लिए अब तक आप आयरन स्टील से बने सिलिंडर का इस्तेमाल करते आए हैं. लेकिन अब आप चाहें तो स्मार्ट मटीरियल से बना एक खास तरह का सिलेंडर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इंडियन ऑयल ने एक ऐसा ही खास कंपोजिट सिलेंडर (Indian oil new 10kg composite cylinder) पेश किया है जो परंपरागत सिलेंडर के वजन से 50 प्रतिशत हल्का है. यह तीन लेयर में बना सिलेंडर है. कंपनी ने इसे 10 किलोग्राम और 5 किलोग्राम में पेश किया है. हालांकि यह फिलहाल देश के बड़े शहरों के कुछ चुनिंदा डीलरशिप में ही उपलब्ध है.
स्मार्ट किचन में अब स्मार्ट सिलेंडर
इंडियन ऑयल (Indian oil) के इस नए प्रोडक्ट से आपके स्मार्ट किचन में अब स्मार्ट सिलेंडर (iocl new composite cylinder) भी शामिल हो सकता है. यह एक ब्लो-मोल्ड हाई-डेंसिटी पॉलीइथाइलीन (एचडीपीई) इनर लाइनर से बना होता है, जो पॉलीमर-रोल्ड फाइबर ग्लास की एक पूरी परत से ढका होता है और एक एचडीपीई बाहरी जैकेट से कवर होता है.
कंपोजिट सिलेंडर है फायदेमंद
परंपरागत सिलेंडर के मुकाबले इंडियन ऑयल (Indian oil) का नया कंपोजिट सिलेंडर कई मायनों में फायदेमंद है. इनका वजन काफी कम होता है. यह वजन में अपने परंपरागत लोहे के समकक्ष सिलेंडर के मुकाबले आधा होता है. आप इसमें गैस कितनी बची है, उसका लेवल चेक कर सकते हैं. इसमें कोई जंग नहीं लगता है यानी आपके किचन में सतह पर कोई दाग नहीं लगेगा. सिलेंडर की डिजाइन काफी अपीलिंग है जो आपके स्मार्ट किचन के लुक में और सहयोग करता है.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
सिलेंडर के लिए देना होगा सिक्योरिटी डिपोजिट
अगर आप 10 किलोग्राम वाला कंपोजिट सिलेंडर लेते हैं तो आपको 3350 रुपये सिक्योरिटी डिपोजिट करना होगा. अगर आप 5 किलोग्राम का सिलेंडर लेते हैं तो 2150 रुपये जमा कराने होते हैं. आप वर्तमान लोहे वाले सिलेंडर से नए कंपोजिट सिलेंडर को रिप्लेस कर सकते हैं. यह सिलेंडर परंपरागत सिलेंडर की तरह ही आपके घर पर डिलीवरी की जाएगी.
05:21 PM IST