बिना एड्रेस प्रूफ इंडियन ऑयल देता है ये सिलेंडर, सिर्फ सरकारी डॉक्यूमेंट पर ले सकते हैं
5Kg gas cylinder: छोटू 5 किलोग्राम एफटीएल सिलेंडर (Indian oil Chhotu cylinder) खरीदने के लिए आपको कोई सिक्योरिटी डिपॉजिट भी जमा नहीं करना है. आप बिना किसी एड्रेस प्रूफ के भी इंडियन ऑयल से गैस सिलेंडर ले सकते हैं.
5Kg gas cylinder: अगर आपके पास गैस कनेक्शन नहीं है तो कोई बात नहीं. आप बिना किसी एड्रेस प्रूफ के भी इंडियन ऑयल से गैस सिलेंडर ले सकते हैं. आपके पास बस कोई भी सरकारी आइडेंटिटी प्रूफ होनी चाहिए. इस सिलेंडर का इस्तेमाल करना बेहद आसान भी है. इंडियन ऑयल ने इस छोटे सिलेंडर का नाम छोटू 5 किलोग्राम एफटीएल (Chhotu 5Kg FTL) रखा है.
कहां से खरीद सकते हैं सिलेंडर
छोटू गैस सिलेंडर देश के लगभग हर जिले में उपलब्ध है. आप इसे ऑथोराइज्ड इंडेन डिस्ट्रीब्यूटर से या डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा नियुक्त प्वाइंट ऑफ सेल्स जैसे किराना स्टोर, इंडियन ऑयल रिटेल आउटलेट आदि से इसे खरीद सकते हैं. छोटू 5 किलोग्राम एफटीएल सिलेंडर (Indian oil Chhotu cylinder) खरीदने के लिए आपको कोई सिक्योरिटी डिपॉजिट भी जमा नहीं करना है.
होम डिलीवरी भी करा सकते हैं
अगर आप चाहते हैं कि आपको सिलेंडर की होम डिलीवरी की जाए तो इसकी भी सुविधा आप ले सकते हैं. हां, इसके लिए आपको 25 रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे. छोटू, एक मिनी रसोई गैस सिलेंडर (Chhotu 5Kg FTL gas cylinder) है जिसे खासतौर से शहरी और अर्ध शहरी क्षेत्रों में प्रवासी आबादी के लिए शुरू किया गया है, जिनके पास लोकल एड्रेस (स्थानीय पता) का प्रमाण नहीं है. जिनके पास 14.2 किलो का सिलेंडर खरीदने के लिए पैसे नहीं होते है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इंडियन ऑयल ने कॉम्पजिट सिलेंडर भी किया है पेश
इंडियन ऑयल ने हाल ही में ग्राहकों के लिए इंडेन का कॉम्पजिट सिलेंडर लॉन्च किया है. यह सिलेंडर फिलहाल 5 और 10 किलोग्राम में उपलब्ध है. यह परंपरागत सिलेंडर के मुकाबले काफी हल्का है. इसका डिजायन भी बिल्कुल नया है. इस सिलेंडर को तीन लेयर के साथ बनाया गया है. इसमें सबसे अंदर हाई डेंसिटी पॉलीइथिलीन का लेयर है. अंदर के इस लेयर को पॉलीमर से बने फाइबर ग्लास से कोट किया गया है.