केंद्र ने कोयला खानों की नीलामी के छठे और सातवें दौर को रद्द कर दिया है. इनके जरिए सरकार की 19 कोयला ब्लॉकों की बिक्री की योजना थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नीलामी के छठे और सातवें चरण को रद्द किया गया

कोयला मंत्रालय ने बोलीदाताओं को भेजे नोटिस में कहा कि " नीलामी के छठे और सातवें चरण को रद्द कर दिया गया है. " हालांकि , सरकार के नीलामी प्रकिया रद्द होने के कारण के बारे में नहीं बताया है. मंत्रालय ने कहा , " इसके बाद , कोयला खदानों की निविदा प्रक्रिया निरस्त हो गई है."

इन ब्लॉकों की होनी थी निलामी

सरकार ने छठे दौर के तहत एल्युमीनियम, सीमेंट लौह एवं इस्पात समेत नियमित क्षेत्र के लिए 13 कोयला ब्लॉकों की नीलामी की घोषणा की थी. इसके अलावा सातवें दौर में लौह एवं इस्पात क्षेत्र के लिए छह कोकिंग ब्लॉक की नीलामी होनी थी.

खुले बाजार में भी छूट की थी व्यवस्था

इन 19 ब्लाकों में कंपनियों को अपने उत्पादन का 25 % कोयला खुले बाजार में बेचने की छूट देने की भी व्यवस्था थी. सरकार को उम्मीद है कि इससे नीलामी अधिक आकर्षक होगी. ऐसे कोयले की खुले बाजार में बिक्री सरकारी क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया द्वारा तय दामों पर ही की जा सकती थी.