IND vs WI T20, ODI Squad 2022, Schedule: भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies ODI) के बीच छह फरवरी से तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज होना है.आईपीएल ऑक्शन से पहले होने वाली यह सीरीज दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम माना जा रहा है.इस साल लगभग सभी टीमों में कई खिलाड़ियों की जरूरत है, ऐसे में सीरीज के प्रदर्शन के दम पर उन्हें आईपीएल ऑक्शन में अच्छा खासा रकम मिल सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा.वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत वनडे सीरीज में पिछले 19 साल से कभी कोई सीरीज नहीं हारा है.नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज के सभी तीनों मुकाबले खेले जाएंगे.वहीं कोलकाता के ईडन गार्डन वनडे के बाद तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेला जाएगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें 

भारत और वेस्टइंडीज के बीच जानिए कब-कब होंगे मुकाबले

6 फरवरी, भारत बनाम वेस्टइंडीज (नरेंद्र मोदी स्टेडियम)

9 फरवरी, भारत बनाम वेस्टइंडीज  (नरेंद्र मोदी स्टेडियम)

11 फरवरी, भारत बनाम वेस्टइंडीज  (नरेंद्र मोदी स्टेडियम)

16 फरवरी से शुरू होंगे टी-20 मुकाबले

16 फरवरी, भारत बनाम वेस्टइंडीज (ईडन गार्डन स्टेडियम)

18 फरवरी, भारत बनाम वेस्टइंडीज (ईडन गार्डन स्टेडियम)

20 फरवरी, भारत बनाम वेस्टइंडीज (ईडन गार्डन स्टेडियम)

इस सीरीज के लिए ऐसी है दोनों टीमें

भारतीय वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज , प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान.

वेस्टइंडीज वनडे टीम: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), डैरेन ब्रावो, शमरह ब्रूक्स, ब्रैंडन किंग, फैबियन एलेन, नक्रमाह बोनर, जेसन होल्डर, शाई होप, निकोलस पूरन, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, हेडन वॉल्श.

भारतीय टी-20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, ईशान किशन, ऋषभ पंत, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार ,आवेश खान, हर्षल पटेल.

ऐसे देख सकते हैं लाइव मैच

भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क  भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies ODI) के बीच मुकाबलों को देखा जा सकता है.इस सीरीज के सभी मुकाबलों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनलों पर किया जाएगा.मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar app पर उपलब्ध रहेगी.