IND VS WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इस चैनल पर होगा प्रसारण, जानें शेड्यूल
India vs West Indies Full Schedule: भारत मौजूदा समय में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहा है, जिसका आखिरी मुकाबला 17 जुलाई रविवार को खेला जाएगा.
India vs West Indies Full Schedule: भारत को 22 जुलाई से वेस्टइंडीज दौरे पर 3 वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. भारत मौजूदा समय में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहा है, जिसका आखिरी मुकाबला 17 जुलाई रविवार को खेला जाएगा. इंग्लैंड के बाद भारतीय टीम विंडीज दौरो पर जाएगी, जिसके लिए टीम की घोषणा कर दी गई है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. इस दौरे पर होने वाले मुकाबलों को डीडी स्पोर्ट्स पर प्रसारित किया जाएगा. टी-20 और वनडे मैच डीटीएच प्लेटफॉर्म और डीडी फ्री डिश पर प्रसारित होंगे. जबकि मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग फैन कोड एप्प पर की जाएगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
वनडे सीरीज का शेड्यूल
जुलाई 22 पोर्ट-ऑफ स्पेन शाम 7:00 बजे
जुलाई 24 पोर्ट-ऑफ-स्पेन शाम 7:00 बजे
जुलाई 27 पोर्ट-ऑफ स्पेन शाम 7:00 बजे
वनडे के लिए भारतीय टीम
शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हूडा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.
टी-20 सीरीज का शेड्यूल
जुलाई 29 टारोउबा रात 8:00 बजे
अगस्त 1 बासेटेरे रात 8:00 बजे
अगस्त 2 बासेटेरे रात 8:00 बजे
अगस्त 6 लॉउड्रेहिल रात 8:00 बजे
अगस्त 9 लॉउड्रेहिल रात 8:00 बजे
टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल*, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव*, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह.