IND vs PAK: फैंस पर चढ़ा भारत-पाक मुकाबले का बुखार, जानिए फ्री मैच देखने का जुगाड़, बस करना होगा यह काम
IND vs PAK T20 Match Live Streaming: संडे के दिन को इस मुकाबले ने सुपरसंडे बनाने का काम कर दिया है.
IND vs PAK T20 Match Live Streaming: 24 अक्टूबर यानी रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. भारत और पाकिस्तान के फैंस लंबे समय से इस मुकाबले का इंतजार कर रहे थे. यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. मैच का टॉस शाम 7 बजे होगा. संडे के दिन को इस मुकाबले ने सुपरसंडे बनाने का काम कर दिया है.
मैच का लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर देख सकेंगे. इंग्लिश और हिंदी के अलावा अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी मैच को देखा जा सकता है. वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिजनी प्लस हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर देख सकते हैं. जबकि मैच से जुड़ी बाकी की खबरों के लिए आप जी बिजनेस की साइट पर रुख कर सकते हैं. इस मुकाबले को लेकर दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों में जबरदस्त तनाव होने की उम्मीद है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
लाइव मैच देखने के लिए अपनाएं ये आसान रास्ता
अभी कई कंपनियां Disney+ Hotstar VIP ऑफर्स दे रही हैं. Vi यानी वोडाफोन की बात करें तो सबसे सस्ता वाला 401 रुपये से शुरू होता है. जो अनलिमिटेड कॉल्स के अलावा 100GB डाटा और 16GB अतिरिक्त डाटा प्रदान करता है. Disney+ Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन और 28 दिनों की वैधता के साथ Vi Movies और TV Classic का एक्सेस देता है. वोडाफोन के अलावा एयरटेल, जियो और दूसरी कंपनियां भी मोबाइल रिचार्ज के साथ इस तरह के ऑफर प्रदान कर रही है. वहीं जियो टीवी के जरिए फ्री में लाइव मैच देखा जा सकता है.
इन ऐप्स को डाउनलोड कर फ्री में देखा जा सकता है मैच
- थोप टीवी मोबाइल ऐप (Thop TV Mobile App)
- वीडियो बडी मोबाइल ऐप (Video Buddy Mobile App)
- ओरिओ टीवी मोबाइल ऐप (Oreo TV Mobile App)
- वीडियोकॉन मोबाइल ऐप (Videocon Mobile App)
- टाटा स्काई मोबाइल ऐप (Tata Sky Mobile App)
- एयरटेल टीवी मोबाइल ऐप (airtel tv mobile app)
- जिओ टीवी मोबाइल ऐप (jio tv mobile app)