India vs England 5th Test Match Live Streaming Free: भारत और इंग्लैंड (India vs England 5th Test) के बीच पांचवां रिशेड्यूल टेस्ट बर्मिंघम के एजबास्टेन में शुक्रवार 1 जुलाई से खेला जाएगा. भारतीय टीम इस सीरीज में 2-1 की बढ़त बना चुकी है. भारत की कोशिश पांचवें मुकाबले को जीत या ड्रॉ करा सीरीज पर कब्जा जमाने की होगी. लेकिन भारत के लिए यह काम कतई आसान नहीं होने वाला है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंग्लैंड और भारत (England vs India) दोनों ही वर्ल्ड की बेस्ट क्रिकेट टीम मानी जाती है. लेकिन मैच से ठीक पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का कोरोना पॉजिटिव होना टीम की मुश्किलों को बढ़ा दिया है. बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर भारत का रिकॉर्ड भी कुछ खास नहीं रहा है. भारतीय टीम को अब तक इस मैदान पर छह बार हार का सामना करना पड़ा है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

ऐसे देख सकते हैं फ्री लाइव मैच

भारत और इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट मैच का लाइव टेलीकास्ट आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर देखा जा सकता है. इसके अलावा अगर आप इस मुकाबले का आनंद फ्री में उठाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए जियो टीवी का सहारा लेना पड़ेगा. जियो टीवी पर आप इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाले मुकाबले को फ्री में देख सकते हैं. 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत: शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

इंग्लैंड: एलेक्स लीज, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), सैम बिलिंग्स, मैथ्यू पॉट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन.