India vs England 3rd T20 Live Streaming: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच रविवार को ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम (Trent Bridge, Nottingham) में सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. पहले दो मैचों को जीतकर भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा जमा चुकी है. ऐसे में अब भारत की कोशिश अंतिम मुकाबले को जीत इंग्लैंड के खिलाफ क्लीन स्विप अंदाज में सीरीज अपने नाम करने की होगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी20 मैच 10 जुलाई को देर शाम 07:00 बजे शुरू होगा. भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल लगातार विकेट लेने का काम कर रहे हैं. शुरुआती दोनों ही मुकाबलों में इंग्लैंड के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे बेबस नजर आए हैं. हालांकि, इंग्लैंड की कोशिश इस मैच को जीतकर अपनी साख बचाने की होगी. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें 

जियो टीवी पर फ्री देख सकते हैं मैच

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे और अंतिम टी-20 मैच का लाइव टेलीकास्ट आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर देखा जा सकता है. इसके अलावा अगर आप इस मुकाबले का आनंद फ्री में उठाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए जियो टीवी का सहारा लेना पड़ेगा. जियो टीवी पर आप इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाले मुकाबले को फ्री में देख सकते हैं. 

जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार.

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जेसन रॉय, डेविड मलान, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम कर्रन, क्रिस जॉर्डन, मैथ्यू पर्किंसन, टायमल मिल्स और रीस टॉप्ले.