India vs England 2022 Schedule: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच के बाद वनडे और टी-20 सीरीज खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 मुकाबला 7 जून को खेला जाएगा. इन दोनों सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान भी कर दिया गया है. रोहित शर्मा वनडे और टी-20 दोनों ही सीरीज में टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीसीसीआई ने टी20 सीरीज के लिए दो टीम चुनी है, पहले टी-20 मुकाबलों में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत टीम का हिस्सा नहीं है. लेकिन बचे हुए दोनों ही मुकाबलों में ये सभी खिलाड़ी टीम में वापसी कर लेंगे. टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के पास इंग्लैंड में अपना दमखम दिखाने का शानदार मौका होगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें   

दोनों टीमों के बीच 3 टी-20 मैच

पहला टी20 मैच - 7 जुलाई (द रोज बाउल, साउथम्पटन)

दूसरा टी20 मैच - 9 जुलाई (एजबेस्टन, बर्मिंघम)

तीसरा टी20 मैच- 10 जुलाई (ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम)

दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैच

पहला वनडे मैच- 12 जुलाई (केनिंगटन ओवल)

दूसरा वनडे मैच- 14 जुलाई (लॉर्ड्स, लंदन)

तीसरा वनडे मैच- 17 जुलाई (अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर)

पहले टी20 के लिए भारतीय टीम 

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.

दूसरे और तीसरे टी20 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिक.

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह , प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.