Australia To Tour India For 3-Match T20I Series: भारतीय क्रिकेट टीम सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचों की खेलेगी. यह सीरीज भारत में ही खेली जाएगी. इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के लिए यह घरेलू सीरीज काफी अहम हो सकती है. टीम को इस सीरीज के जरिए अपनी तैयारियों को परखने का एक बेहतरीन मौका होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया टीम जिम्बाब्वे, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज , इंग्लैंड और भारत के खिलाफ तीन-तीन टी20 मैच खेलेगी. यह श्रृंखला अक्टूबर नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए होगी. अगले साल ऑस्ट्रेलिया को चार टेस्ट मैचों के लिए फरवरी मार्च में भारत का दौरा करना है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

बिजी रहेगा भारतीय टीम का शेड्यूल

भारतीय टीम को नौ से 19 जून तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 श्रृंखला खेलनी है. भारतीय टीम एक जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां और आखिरी टेस्ट खेलेगी जो पिछले साल कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था. भारत को इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी20 और तीन वनडे मैच भी खेलने हैं. 

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए तैयारी का बेहतरीन मौका

साल 2022 में ही 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक टी20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा. इस लिहाज से भारत के पास इस सीरीज के दौरान अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने का मौका होगा. साल 2021 में फेवरेट माने जाने वाली भारतीय टीम का प्रदर्शन लचर रहा था. अब देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया इस साल किस तरह का प्रदर्शन करती है.