देश के ज्यादातर हिस्सों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, आंधी, बारिश और ओले की चेतावनी
मौसम विभाग ने देश के तमाम हिस्सों के लिए अलर्ट जारी किया है. देश के कई हिस्सों में आंधी, बारिश और ओले की संभावना जताई है. यहां जानिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान.
देश के ज्यादातर हिस्सों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, आंधी, बारिश और ओले की चेतावनी
देश के ज्यादातर हिस्सों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, आंधी, बारिश और ओले की चेतावनी
तेजी से बढ़ रही गर्मी के बीच अचानक बदले मौसम ने लोगों को राहत दी है. दिल्ली एनसीआर में आज सुबह से ही मौसम के मिजाज बदल गए हैं. आसमान में बादल छाए हुए हैं. इस बीच मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने देश के तमाम हिस्सों के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में देश के कई राज्यों में बारिश, आंधी और ओले की संभावना है. इसको लेकर मौसम विभाग ने पूरे हफ्ते के लिए अलर्ट जारी किया है. आइए बताते हैं मौसम विभाग का पूर्वानुमान.
देश के इन हिस्सों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना और आंध्रप्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. महाराष्ट्र के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटे में बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में बारिश के साथ ओले का अलर्ट है.मौसम विभाग की ओर से आंध्रप्रदेश, तेलंगाना में तेज बारिश और ओले की चेतावनी जारी की गई है. पूर्वोत्तर, बंगाल, बिहार और झारखंड में आंधी-बारिश की संभावना है. बेमौसम बारिश से खेती को नुकसान पहुंच सकता है. वहीं ओले पड़ने से गेहूं, सरसों, चने को नुकसान की आशंका है.
आज कहां हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार आज 16 मार्च को आंतरिक महाराष्ट्र, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़, बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड के आंतरिक भागों में 16 से 18 मार्च तक गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की/मध्यम बारिश होने की संभावना है. 16 और 17 मार्च को जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बारिश हो सकती है.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:03 AM IST