India-France Deals: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भारत के 75वें गणतंत्र दिवस में बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए. राष्ट्रपति मैक्रों के दौरे में भारत और फ्रांस के बीच दोनों देशों के बीच कई डिफेंस डील हुई है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बीच वार्ता के बाद दोनों देशों ने महत्वपूर्ण सैन्य साजोसामान साथ मिलकर विकसित करने का एक महत्वाकांक्षी औद्योगिक ‘रोडमैप’ जारी किया है. इसके अलावा  टाटा समूह और एयरबस संयुक्त रूप से H125 हेलीकॉप्टर निर्मित करने पर डील हुई है.

India-France Deals: H125 हेलिकॉप्टर्स की बनेगी असेंबली लाइन्स, रोबोटिक्स, AI पर हुआ समझौता   

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बृहस्पतिवार को जयपुर में हुई मोदी-मैक्रों वार्ता के नतीजों की घोषणा करते हुए बताया कि एयरबस एस.ई. हेलीकॉप्टरों के उत्पादन के लिए भारत में एक ‘असेंबली लाइन’ स्थापित करने वाली है. फ्रांस भारत को रक्षा रोडमैप वायु, अंतरिक्ष, समुद्री क्षेत्रों पर जागरूकता, भूमि युद्ध, रोबोटिक्स, साइबर रक्षा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ-साथ स्वचालित वाहनों और प्लेटफार्म के क्षेत्र में प्रौद्योगिकी सहयोग प्रदान करेगा. 

India-France Deals: राफेल के नेवल वर्जन, स्कॉर्पियन पनडुब्बियों पर नहीं हुई घोषणा

भारत द्वारा 26 राफेल-एम (समुद्री संस्करण) लड़ाकू विमान और फ्रांसीसी-डिज़ाइन वाली तीन स्कॉर्पीन पनडुब्बियों की खरीद के लिए दो रक्षा सौदों को अंतिम रूप देने पर विचार कर रहे हैं. गणतंत्र दिवस की परेड में फ्रांस के दो राफेल लड़ाकू विमानों ने परेड स्थल के ऊपर से उड़ान भरी. विदेश सचिव के मुताबिक भारत द्वारा फ्रांस से राफेल लड़ाकू विमानों के 26 नेवल वर्जन और तीन स्कॉर्पीन पनडुब्बियों की प्रस्तावित खरीद पर कोई घोषणा नहीं की गई, क्योंकि समझा जाता है कि अरबों डॉलर के सौदों के लिए कीमतों पर वार्ता अब भी हो रही है.

विदेश सचिव क्वात्रा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दोनों पक्षों ने असैन्य-परमाणु ऊर्जा सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया और छोटे मॉड्यूलर रिएक्टरों (एसएमआर) पर "बहुत सकारात्मक, आगे की ओर ले जाने वाली" बातचीत हुई.  क्वात्रा ने कहा कि इस बात पर सहमति बनी है कि वर्ष 2026 को भारत-फ्रांस नवाचार वर्ष के रूप में मनाया जाएगा.