दिवाली से पहले ही दिल्ली का घुटने लगा दम, गाजियाबाद में AQI 229 किया गया दर्ज, जानिए अपने शहर का हाल
Delhi Air Pollution: दिवाली से पहले ही दिल्ली में लोगों का दम घुटने लगा है. सोमवार को गाजियाबाद में AQI 229 दर्ज किया गया. वहीं रविवार को दिल्ली के चार इलाकों की हवा बहुत खराब दर्ज की गई.
दिवाली से पहले ही दिल्ली का घुटने लगा दम, गाजियाबाद में AQI 229 किया गया दर्ज, जानिए अपने शहर का हाल
दिवाली से पहले ही दिल्ली का घुटने लगा दम, गाजियाबाद में AQI 229 किया गया दर्ज, जानिए अपने शहर का हाल
Delhi Air Pollution: अभी दिवाली में करीब एक महीने बाकी है, इससे पहले ही दिल्ली में लोगों का दम घुटने लगा है. सोमवार को गाजियाबाद में AQI 229 दर्ज किया गया. वहीं, रविवार को दिल्ली के चार इलाकों की हवा 'बहुत खराब' दर्ज की गई. तो चलिए जानते हैं बाकी शहरों का हाल.
#WATCH | Overall Air Quality Index (AQI) in Noida stands at 204, in the 'Poor' category as per SAFAR-India; visuals from Noida, UP pic.twitter.com/Cwi9NfhuDb
— ANI (@ANI) October 16, 2023
लगातार खराब श्रेणी में दिल्ली का AQI
दिल्ली में शनिवार सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 260 दर्ज किया गया, जो 'खराब' श्रेणी में आता है. नोएडा में एक्यूआई 204 दर्ज किया गया. गाजियाबाद जिले के लोनी में प्रदूषण से हालात और भी खराब हैं. यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 235 रहा है.
कैसे मापी जाती है एयर क्वालिटी
अगर किसी शहर का AQI जीरो से 50 के बीच होता है तो अच्छा’ माना जाता है. 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच 101 से 200 के बीच में तो मध्यम, 201 से 300 के बीच में खराब, 301 से 400 के बीच में बहुत खराब और 401 से 500 के बीच में गंभीर माना जाता है.
वायु प्रदूषण का सेहत पर असर
वायु प्रदूषण (Air pollution) से कई तरह की बीमारियों का खतरा बना रहता है. जिसमें अस्थमा का अटैक, फेफड़ों का कैंसर, फेफड़े में सूजन और जलन, निमोनिया, बच्चों में बर्थ डिफेक्ट, दिल की बीमारी, ल्यूकेमिया, आंखों में जलन,गले में खराश या दर्द हो सकता है.
ऐसे करें प्रदूषण से खुद का बचाव
1. जब भी घर से निकले तो अपने चेहरे को ढक कर निकले.
2. बाहर निकलते समय आंखों पर चश्मा जरूर लगाएं, इसके साथ ही बाहर से आने के बाद अपने चेहरे को सही तरीके से पानी से धोएं.
3. घर में साफ सफाई का खास ध्यान रखें.
11:37 AM IST