IND vs SL 2nd Test: ऋषभ पंत की धमाकेदार बल्लेबाजी, तोड़ा कपिल देव का 40 साल पुराना रिकॉर्ड
Rishabh Pant breaks Kapil Dev record: भारत की दूसरी पारी में महज 28 गेंदों पर अर्धशतक जड़कर ऋषभ पंत ने पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव के 40 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने का कारनामा किया.
Rishabh Pant breaks Kapil Dev record: श्रीलंका के खिलाफ दूसरी पारी में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचने का काम किया. भारत की दूसरी पारी में महज 28 गेंदों पर अर्धशतक जड़कर ऋषभ पंत ने पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव के 40 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने का कारनामा किया.
कपिल ने दिसंबर 1982 में कराची में पाकिस्तान के खिलाफ 30 गेंदों में अर्धशतक जड़कर सबसे तेज फिफ्टी बनाने का रिकॉर्ड कायम किया था. पिछले 40 साल से कोई भी भारतीय खिलाड़ी कपिल देव के इस रिकॉर्ड को तोड़ने में सफल नहीं रहा, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ पंत ने एक झटके में इस रिकॉर्ड को तोड़ सबसे तेज फिफ्टी बनाने की उपलब्धि अपने नाम दर्ज करा ली.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
भारत की कुल बढ़त 342 रन
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट के दूसरे दिन रविवार को डिनर तक दूसरी पारी में पांच विकेट पर 199 रन बनाए. भारत की कुल बढ़त 342 रन की हो गई है. डिनर के समय श्रेयस अय्यर 18 जबकि रविंद्र जडेजा 10 रन बनाकर खेल रहे थे। ऋषभ पंत ने 50, कप्तान रोहित शर्मा ने 46 जबकि हनुमा विहारी ने 35 रन बनाए. श्रीलंका की ओर से प्रवीण जयविक्रम ने दो विकेट चटकाए. लसिथ एंबुलदेनिया और धनंजय डिसिल्वा ने एक-एक विकेट हासिल किया.
इन खिलाड़ियों ने टेस्ट बनाए है भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक
28 गेंद - रिषभ पंत v SL, 2022
30 गेंद - कपिल देव v PAK, 1982
31 गेंद - शार्दुल ठाकुर v ENG, 2021
32 गेंद - वीरेंद्र सहवाग v ENG, 2008
33 गेंद - कपिल देव v PAK, 1978
33 गेंद - हरभजन सिंह v ENG, 2002
33 गेंद - वीरेंद्र सहवाग v WI, 2006