India Womens vs Pakistan Womens odi women world cup Highlights: भारत की महिला क्रिकेट टीम (Indian Women’s Cricket Team) ने पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ धमाकेदार अंदाज में जीत हासिल कर वर्ल्ड कप का आगाज किया. 245 रन  के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम महज 137 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इस तरह भारत ने इस मैच को 107 रन से अपने नाम किया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

झूलन गोस्‍वामी, स्‍नेह राणा, राजेश्‍वरी गायकवाड़ का प्रदर्शन इस मुकाबले में शानदार रहा. राजेश्‍वरी गायकवाड़ ने जहां चार विकेट झटकने में कामयाबी हासिल की तो वहीं झूलन के हिस्से में दो अहम विकेट आए. भारत ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 7 विकेट पर 244 रन बनाए. मंधाना ने 52 रन, राणा ने 53 रन और पूजा वस्‍त्राकर ने 67 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने का कारनामा किया.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

पूजा वस्त्रकर और स्नेह राणा ने की शतकीय साझेदारी

भारत की शुरुआत खराब रही और टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों में सिर्फ स्मृति मांधना और दीप्ति शर्मा ने टीम के लिए रन बनाए. स्मृति ने वर्ल्ड कप में अपनी तीसरी फिफ्टी जड़ते हुए 52 रन बनाए. जबकि दीप्ति की पारी 40 रन की रही. हालांकि, इसके बाद पूजा वस्त्रकर ने स्नेह राणा के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई और टीम को 250 के करीब पहुंचा दिया.

मिताली राज ने बनाया गजब का रिकॉर्ड

भारतीय कप्तान मिताली राज ने साल 2000, 2005, 2009, 2013, 2017 और अब 2022 वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. वह ऐसा करने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बन गई है. इससे पहले किसी भी देश के लिए कोई भी महिला क्रिकेटर छह बार वर्ल्ड कप नहीं खेल सकी है