BBC के दिल्ली और मुंबई दफ्तर पर IT की छापेमारी, टैक्स चोरी का है मामला- जानिए पूरी डीटेल्स
इनकम टैक्स विभाग ने ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग सर्विसेस (BBC) के दिल्ली दफ्तर पर छापेमारी की है. टैक्स चोरी से जुड़े मामले को लेकर यह छापेमारी की जा रही है.
इनकम टैक्स विभाग ने ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग सर्विसेस (BBC) के मुंबई दिल्ली दफ्तर पर छापेमारी की है. टैक्स चोरी से जुड़े मामले को लेकर यह छापेमारी की जा रही है. सूत्रों को मिली जानकारी के मुताबिक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट BBC पर ट्रांसफर प्राइसिंग के मामले को लेकर सर्वे कर रहा है.
ट्रांजेक्शन को लेकर शक के घेरे में BBC
जानकारी के मुताबिक BBC का यूके और इंडिया के बीच ट्रांजेक्शन में जो पैसा दिया गया वो शक के घेरे में है. विभाग ट्रांसफर प्राइसिंग को लेकर डिपार्टमेंट कई समय से जाँच कर रहा. दरअसल, BBC को पहले भी नोटिस दिया गया था, लेकिन उसने अच्छे से जवाब नहीं दिया.
परिसर में आने-जाने पर लगी रोक
जानकारी के मुताबिक, IT की 60 से 70 लोगों की टीम रेड में शामिल है. एक्शन के दौरान स्टाफ के फोन बंद करा दिए गए हैं. साथ ही किसी को परिसर में आने-जाने से रोक दिया गया है. बता दें कि यह सर्वे की परिभाषा होती है कि केवल ऑफिस ही सर्वे में कवर किए जाते है. इसमें फोन और लैपटॉप का बैकअप लेना एक कॉमन प्रक्रिया है. जब इनकम टैक्स मामला है तो पूछताश भी वित्त विभाग से ही होगी.
वित्त विभागों की हो रही जांच
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक BBC के वित्त विभाग से कुछ डाक्यूमेंट की जांच हो रही है. दरसअल, IT विभाग कुछ अनियमित आर्थिक लेन देन से जुड़ी जानकारी मांग रही है. इसके तहत टीम कुछ लैपटॉप, मोबाइल फोन और डेस्कटॉप का बैकअप ले रही है. उसके बाद सभी चीजें लोगों को हैंडओवर कर दी जाएंगी.
BBC की ओर से जारी हुआ बयान
मामले पर BBC की ओर से भी बयान जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि IT विभाग कंपनी के मुंबई और दिल्ली ऑफिस में सर्वे कर रही है. हम विभाग के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि यह स्थिति जल्द से जल्द खत्म होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें