2021 में 1.63 लाख भारतीयों ने छोड़ी नागरिकता, अमेरिकी और ऑस्ट्रेलिया बनी पहली पसंद
Indian Citizenship 2021: पिछले 3 साल में करीब 4 लाख भारतीयों ने देश की नागरिकता छोड़ दूसरे देश की नागरिकता को लेना पसंद किया है.
Indian Citizenship 2021: पिछले एक साल में डेढ़ लाख से ज्यादा भारतीयों ने अपनी नागरिकता छोड़ी है. इनमें से ज्यादातर लोगों को अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया पसंद आया है. गृह मंत्रालय ने संसद में एक सवाल के जवाब में ये जानकारी दी है. बता दें कि संसद में मानसून सत्र चल रहा है, ऐसे में विपक्ष के नेता मौजूदा सरकार से सवाल कर रहे हैं. इसी एक सवाल के जवाब में गृह मंत्रालय की ओर से ये जानकारी दी गई है. 2019 से लेकर 2021 के बीच भारतीयों ने 103 देशों को नागरिकता के लिए चुना है.
3 साल में करीब 4 लाख लोगों ने छोड़ी नागरिकता
लोकसभा सांसद हाजी फजलुर रहमान के सवाल के लिखित जवाब में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 3 साल में 3.92 लाख से ज्यादा भारतीयों ने नागरिकता को छोड़ दिया है. नीचे ग्राफिक्स से समझें कि किस साल कितने भारतीयों ने नागिरकता को छोड़ा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
भारतीयों ने छोड़ी नागरिकता
- 2019 1,44,017
- 2020 85,256
- 2021 1,63,370
पिछले 3 साल में करीब 4 लाख भारतीय नागरिकों ने नागरिकता छोड़ी है और दूसरे देशों में जाकर बसे हैं. इसमें भारतीय नागरिकों की पहली पसंद अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया रहा है. 2019 से लेकर 2021 तक अमेरिका में 1,70,795 भारतीय बसे हैं. अब समझते हैं कि अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में कितने भारतीय बसे हैं.
भारतीयों को US पसंद है
- 2019 61,683
- 2020 30,828
- 2021 78,284
अमेरिका ही नहीं, भारतीयों को पूरी दुनिया में 103 देश ऐसे पसंद आए, जहां वो नागरिकता लेना चाहते हैं. इनमें ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, ब्रिटेन, जर्मनी, इटली, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान जैसे देश शामिल हैं. नीचे ग्राफिक्स से समझें कि किन देशों में कितने भारतीयों ने नागरिकता ली है.
देश नागरिकता
ऑस्ट्रेलिया 58,391
कनाडा 64,071
ब्रिटेन 35,435
जर्मनी 6,690
इटली 12,131
न्यूजीलैंड 8,882
पाकिस्तान 48