Delhi Weather: भीषण गर्मी और लू के टॉर्चर के बीच IMD ने दिल्लीवासियों को दी खुशखबरी, आज हल्की बारिश की संभावना
Delhi Weather: मौसम विभाग ने दिल्ली में शुक्रवार को हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है. विभाग ने राजधानी में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान जताया है. विभाग ने दिल्ली में कुछ स्थानों पर लू चलने के साथ बादल छाए रहने का अनुमान जताया है.
Delhi Weather: लम्बे समय से दिल्ली, यूपी समेत पूरा उत्तर भारत प्रचंड मार झेल रहा है. कई जगहों पर तापमान 47 डिग्री के पार भी पहुंच चूका है. दिल्ली में भी तापमान 45 डिग्री के आसपास बना हुआ है. इसी बीच मौसम विभाग ने दिल्ली में शुक्रवार को हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है. विभाग ने राजधानी में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान जताया है.
तेज हवाओं के साथ होगी हल्की बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, सुबह साढ़े आठ बजे न्यूनतम तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस और ह्यूमिडिटी 32 प्रतिशत दर्ज की गई. विभाग ने दिल्ली में कुछ स्थानों पर लू चलने के साथ बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. इसके साथ ही गरज के साथ छींटे पड़ने और तेज हवाओं के साथ बहुत हल्की बारिश या बूंदाबांदी की भी संभावना जताई गयी है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली में बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री ज्यादा था.
दिल्ली का AQI
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, बृहस्पतिवार को सुबह नौ बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 181 रहा, जो कि 'मध्यम' श्रेणी में आता है. शून्य से 50 के बीच में एयर क्वालिटी इंडेक्स होने को 'अच्छा' माना जाता है. वहीं, 51 से 100 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक को 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच को 'मध्यम' माना जाता है. 201 से 300 के बीच के वायु गुणवत्ता सूचकांक को 'खराब', 301 से 400 के बीच को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच को 'गंभीर' माना जाता है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक बृहस्पतिवार को 'मध्यम' श्रेणी थी.
दिल्ली में कब आएगा मॉनसून
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली वालों को अभी बारिश के लिए करीब दो हफ्ते तक इंतजार करना होगा. यहां जून के अंत तक मॉनसून पहुंचने की उम्मीद है. आईएमडी के मुताबिक इस महीने के अंत तक 27 जून के आसपास शहर में मॉनसून पहुंच सकता है. यूपी में मॉनसून पहले पूर्वी हिस्से में पहुंचेगा. यहां सोनभद्र, वाराणसी, बलिया, देवरिया, कुशीनगर और गाजीपुर जिले में बारिश हो सकती है.